शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का नाम जबसे पोर्नोग्राफी केस में सामने आया है, उनपर एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा लगातार हमले कर रही हैं. अब शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. अपने सोशल मीडिया पर शर्लिन ने इसकी जानकारी दी.
शर्लिन चोपड़ा का राज-शिल्पा पर वार
शर्लिन चोपड़ा ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे मीडिया से बात कर रही हैं. कैप्शन में शर्लिन ने लिखा- आज मैं अपनी कानूनी टीम के साथ जुहू पुलिस स्टेशन पर गई थी, राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने. वीडियो में शर्लिन कह रही हैं- लड़कियों से जिस्म की नुमाइश करवा कर आप उनकी पेमेंट क्लियर क्यों नहीं करते हैं, उन्हें चूना क्यों लगाते हैं? आप उनको टोपी क्यों पहनाते हैं? क्या ये होता है एथिकल बिजनेस?
जेल में कैदी नं. 956 हैं Aryan Khan, घर से पहुंचा 4500 रुपये का मनी ऑर्डर
आज मैं अपनी कानूनी टीम के साथ जुहू पुलिस स्टेशन पर गई थी राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ़ शिकायत दर्ज कराने।@TheShilpaShetty pic.twitter.com/46TkiXTs6t
— Sherlyn Chopra 🇮🇳 (@SherlynChopra) October 14, 2021
मीडिया से बात करते हुए रोने लगीं शर्लिन चोपड़ा
शर्लिन आगे कहती हैं- आपको बिजनेसमैन बनना है तो जाइए सीखिए टाटा से कैसे बिजनेस करते हैं. एथिक्स के साथ करते हैं. जो वादे करते हैं वो निभाते हैं. आप क्या करते हैं? आप आर्टिस्ट के घर पर जाकर उनका यौन शोषण करते हैं. उनके घर पर जाकर उन्हें अंडरवर्ल्ड की धमकी देते हैं.
''बोलते हैं यौन शोषण का केस वापस ले वरना तेरी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी. जो एक दो फिल्में तेरे हाथ में हैं वो भी छिन जाएगी. इस तरह आप बात करते हैं. मैं आज नहीं डरूंगी. मैं दुर्गा मां का आशीर्वाद लेकर आई हूं. ना आपसे डरूंगी ना ही आपकी पावर से. क्या क्या कहा था आपने बोला था कि आपके सिर पर बिग बॉस का हाथ है. जब तक ये हाथ रहेगा आपका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता. ऐसी बातें आपने मुझसे कहीं.''
जूही चावला की रियल लाइफ देवरानी हैं रोजा फेम एक्ट्रेस मधू, क्या आपको है मालूम?
शर्लिन चोपड़ा मीडिया से बातचीत के दौरान रोते हुए भी नजर आईं. शर्लिन ने कहा कि यहां बात उनके पेमेंट नहीं है, लेकिन ये जो डर का माहौल बना रखा है वे उसे और नहीं ले सकतीं. वे डर डर के नहीं जी सकती हैं. उन्होंने पुलिस को इस बारे में सब चीजें बताईं.
शर्लिन चोपड़ा राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ सोशल मीडिया पर कई बार निशाना साध चुकी हैं. शर्लिन ने राज पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शर्लिन का कहना था कि राज ने ही उन्हें पोर्न कंटेंट की तरफ धकेला. शिल्पा ने उनके वीडियोज की तारीफ की थी इसलिए वो ऐसे वीडियो बनाने के लिए मोटिवेट हुईं.