scorecardresearch
 

दीपिका को शर्म आनी चाहिए, ड्रग्स नहीं मिलने पर हुईं डिप्रेस: शर्ल‍िन चोपड़ा

शर्लिन चोपड़ा ने कहा- दीपिका पादुकोण को हिंदुस्तान ने इतनी लोकप्रियता दिलाई, लोगों ने उन्हें इतना प्यार-सम्मान दिया. लेकिन वे अपने फैंस और युवाओं को क्या संदेश दे रही हैं? क्या वे ये कहना चाह रही हैं कि अगर आप डिप्रेस्ड फील कर रहे हो, अगर आप मानसिक रूप से कमजोर फील कर रहे हो तो आप गांजा, हैश, एमडीएमए, एलएसडी, कोकेन जैसे ड्रग्स का उपयोग करो?

Advertisement
X

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच कर रही एनसीबी ने बॉलीवुड के कई टॉप सितारों पर अपना शिकंजा कस लिया है. दीपिका पादुकोण, रकुल प्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान जैसे सितारों को जल्द ही एनसीबी के सामने पेश होना पड़ सकता है. आजतक के साथ बातचीत करते हुए एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने खासतौर पर दीपिका पादुकोण पर निशाना साधा है और वे दीपिका की चैट्स के सामने आने के बाद काफी निराश नजर आईं. 

Advertisement

शर्लिन ने कहा- दीपिका पादुकोण को हिंदुस्तान ने इतनी लोकप्रियता दिलाई, लोगों ने उन्हें इतना प्यार-सम्मान दिया. लेकिन वे अपने फैंस और युवाओं को क्या संदेश दे रही हैं? क्या वे ये कहना चाह रही हैं कि अगर आप डिप्रेस्ड फील कर रहे हो, अगर आप मानसिक रूप से कमजोर फील कर रहे हो तो आप गांजा, हैश, एमडीएमए, एलएसडी, कोकेन जैसे ड्रग्स का उपयोग करो? 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Unforgettable!❤️ #7YearsOfChennaiExpress #Meenamma @itsrohitshetty @iamsrk @redchilliesent @utvfilms

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

शर्लिन ने कहा, एक दौर में मैं भी थी चेन स्मोकर

उन्होंने आगे कहा कि मैं भी तीन साल पहले चेन स्मोकर हुआ करती थी लेकिन मैंने सोच लिया था कि अब बस बहुत हुआ. आपकी बॉडी एडजस्ट करने के लिए हमेशा तैयार रहती है लेकिन आपको अपने माइंड को एडजस्ट करना होता है. क्या दीपिका को ऐसे एथिक्स नहीं सिखाए गए हैं? वे बॉलीवुड की सुपरस्टार हैं और ग्लोबल स्तर पर भी लोग उन्हें जानते पहचानते हैं. ऐसे में उन्हें नही पता है कि डिप्रेशन से कैसे डील करना है? दी‍प‍िका के ड्रग्स और डिप्रेशन की असल वजह सामने आई है.  

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

The eyes say it all...❤️ #Meera #11YearsOfLoveAajKal @imtiazaliofficial @maddockfilms @erosnow

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

शर्लिन ने आगे कहा कि देश के लाखों मजदूरों और गरीबों को लॉकडाउन के दौरान इतनी कठिनाईयों का सामना करना पड़े, वे इतने डिप्रेसिव चीजों से गुजरे, क्या वे सब ड्रग्स लेना शुरू कर दें.? मुझे लगता है कि ये बेहद शर्मनाक है जिस हिसाब से दीपिका माल को लेकर बात कर रही हैं. दीपिका को इतने सारे यंगस्टर्स प्रेरणा के तौर पर देखते हैं, हम लोगों ने उन्हें डीवा का दर्जा दिया है लेकिन जो सामने आ रहा है, वो काफी शॉकिंग है और काफी परेशान करने वाला है. 

 
 

Advertisement
Advertisement