शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ एक्शन लेते हुए 50 करोड़ का मानहानि का केस दर्ज कराया है. अब इस पर शर्लिन चोपड़ा ने रिएक्ट किया है. शर्लिन ने ट्ववीट कर शिल्पा और राज पर उन्हें धमकाने और अंडरवर्ल्ड की धमकी देने का आरोप लगाया है.
शर्लिन चोपड़ा के राज-शिल्पा पर गंभीर आरोप
शर्लिन ने ट्वीट कर लिखा- राज कुंद्रा और शर्लिन चोपड़ा की काम करने की प्रक्रिया- 19 अप्रैल 2021 को राज कुंद्रा ने ना सिर्फ मुझे मेरे घर पर आकर अंडरवर्ल्ड की धमकी दी, बल्कि उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी ने मुझे फोन पर उसी दिन धमकी देते हुए कहा था- अगर राज के यौन शोषण और रेप की खबरें बाहर आईं तो वे मेरे खिलाफ करोड़ों रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे.
''आप किसी आर्टिस्ट का यौन शोषण नहीं कर सकते, उसका रेप नहीं कर सकते और उसके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करने की धमकी नहीं दे सकते. क्या उसे तुम्हारे खिलाफ पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज करानी चाहिए.''
SRK का बेटा होने की वजह से Aryan Khan पर चल रहा केस? Kubbra Sait ने रखी राय
if news about Raj’s sexual exploitation & rape got out, they would file a defamation suit against me for crores of rupees.
— Sherlyn Chopra (शर्लिन चोपड़ा)🇮🇳 (@SherlynChopra) October 19, 2021
U can’t sexually exploit an artist, rape her & then threaten to file a defamation suit against her should she choose to file a police complaint against ur - pic.twitter.com/Si1gQnnfCK
Raj Kundra's & Shilpa Shetty Kundra’s modus operandi:
— Sherlyn Chopra (शर्लिन चोपड़ा)🇮🇳 (@SherlynChopra) October 19, 2021
Not only did Raj Kundra threaten me with underworld threats on 19th April 2021 at my residence, his wife, Shilpa Shetty Kundra, threatened me over a phone call on the same day saying that -
शर्लिन पर 50 करोड़ का मानहानि का केस
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ शर्लिन चोपड़ा तबसे हमलावर हैं जबसे बिजनेसमैन का नाम पोर्नोग्राफी केस में आया है. हर दिन शर्लिन द्वारा लगाए गए इल्जामों को देखते हुए राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने एक्ट्रेस के खिलाफ 50 करोड़ का मानहानि का केस किया है. कपल ने शर्लिन के आरोपों को झूठा, फर्जी और मनगढ़ंत करार दिया है.
Sooryanvanshi Aila Re Aila Teaser: सूर्यवंशी के पहले गाने का टीजर आउट, दिखा जबरदस्त जोश
राज कुंद्रा की बात करें तो फिलहाल वे जमानत पर बाहर हैं. राज कुंद्रा ने दो महीने जेल में बिताए थे. राज के जेल जाने की वजह से शिल्पा शेट्टी को भी ट्रोल किया गया था. शिल्पा ने कुछ दिनों के लिए काम से ब्रेक ले लिया था. फिर हालातों का सामना करने के लिए शिल्पा ने हिम्मत बांधीं और वे काम पर लौटीं. शिल्पा शेट्टी का बयान भी मुंबई पुलिस ने पोर्नोग्राफी केस में दर्ज किया था. जहां एक्ट्रेस ने पति का बचाव किया था.