scorecardresearch
 

'Shilpa Shetty ने फोन पर धमकाया, अगर राज के यौन शोषण की खबरें बाहर आईं तो...' शर्लिन चोपड़ा का आरोप

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ शर्लिन चोपड़ा तबसे हमलावर हैं जबसे बिजनेसमैन का नाम पोर्नोग्राफी केस में आया है. हर दिन शर्लिन द्वारा लगाए गए इल्जामों को देखते हुए राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने एक्ट्रेस के खिलाफ 50 करोड़ का मानहानि का केस किया है.

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी-शर्लिन चोपड़ा
शिल्पा शेट्टी-शर्लिन चोपड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शर्लिन चोपड़ा ने लगाए गंभीर आरोप
  • राज कुंद्रा-शिल्पा शेट्टी पर धमकाने का आरोप
  • शर्लिन पर किया गया मानहानि का केस

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ एक्शन लेते हुए 50 करोड़ का मानहानि का केस दर्ज कराया है. अब इस पर शर्लिन चोपड़ा ने रिएक्ट किया है. शर्लिन ने ट्ववीट कर शिल्पा और राज पर उन्हें धमकाने और अंडरवर्ल्ड की धमकी देने का आरोप लगाया है.

Advertisement

शर्लिन चोपड़ा के राज-शिल्पा पर गंभीर आरोप

शर्लिन ने ट्वीट कर लिखा- राज कुंद्रा और शर्लिन चोपड़ा की काम करने की प्रक्रिया- 19 अप्रैल 2021 को राज कुंद्रा ने ना सिर्फ मुझे मेरे घर पर आकर अंडरवर्ल्ड की धमकी दी, बल्कि उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी ने मुझे फोन पर उसी दिन धमकी देते हुए कहा था- अगर राज के यौन शोषण और रेप की खबरें बाहर आईं तो वे मेरे खिलाफ करोड़ों रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे.

''आप किसी आर्टिस्ट का यौन शोषण नहीं कर सकते, उसका रेप नहीं कर सकते और उसके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करने की धमकी नहीं दे सकते. क्या उसे तुम्हारे खिलाफ पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज करानी चाहिए.''

SRK का बेटा होने की वजह से Aryan Khan पर चल रहा केस? Kubbra Sait ने रखी राय
 

Advertisement


शर्लिन पर 50 करोड़ का मानहानि का केस

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ शर्लिन चोपड़ा तबसे हमलावर हैं जबसे बिजनेसमैन का नाम पोर्नोग्राफी केस में आया है. हर दिन शर्लिन द्वारा लगाए गए इल्जामों को देखते हुए राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने एक्ट्रेस के खिलाफ 50 करोड़ का मानहानि का केस किया है. कपल ने शर्लिन के आरोपों को झूठा, फर्जी और मनगढ़ंत करार दिया है.

Sooryanvanshi Aila Re Aila Teaser: सूर्यवंशी के पहले गाने का टीजर आउट, दिखा जबरदस्त जोश

राज कुंद्रा की बात करें तो फिलहाल वे जमानत पर बाहर हैं. राज कुंद्रा ने दो महीने जेल में बिताए थे. राज के जेल जाने की वजह से शिल्पा शेट्टी को भी ट्रोल किया गया था. शिल्पा ने कुछ दिनों के लिए काम से ब्रेक ले लिया था. फिर हालातों का सामना करने के लिए शिल्पा ने हिम्मत बांधीं और वे काम पर लौटीं. शिल्पा शेट्टी का बयान भी मुंबई पुलिस ने पोर्नोग्राफी केस में दर्ज किया था. जहां एक्ट्रेस ने पति का बचाव किया था.

 

Advertisement
Advertisement