scorecardresearch
 

विद्या बालन स्टारर शेरनी का चल रहा था शूट, सेट पर आ गया तेंदुआ, फिर हुआ ये

फिल्म में वास्तव‍िकता की झलक देने के लिए इसकी शूट‍िंग भी पेड़ों और जंगली जानवरों से घ‍िरे मध्य प्रदेश स्थ‍ित भोपाल के बालाघाट में की गई है. लेक‍िन लॉकडाउन के बीच फिल्म को शूट करना आसान नहीं था.

Advertisement
X
व‍िद्या बालन (शेरनी मूवी पोस्टर)
व‍िद्या बालन (शेरनी मूवी पोस्टर)

व‍िद्या बालन स्टारर फिल्म शेरनी जून में रिलीज को तैयार है. शकुंतला देवी में दमदार परफॉर्मेंस के बाद अब शेरनी में विद्या अपनी दहाड़ से एक बार फिर अभ‍िनय का दम दिखाने के लिए आ रही हैं. जैसा कि फिल्म के नाम से ही पता चलता है कि ये जंगल और प्रकृति से हमारा नजदीकी पर‍िचय कराने वाली है. वैसा ही फिल्म में वास्तव‍िकता की झलक देने के लिए इसकी शूट‍िंग भी पेड़ों और जंगली जानवरों से घ‍िरे मध्य प्रदेश स्थ‍ित भोपाल के बालाघाट में की गई है. लेक‍िन लॉकडाउन के बीच फिल्म को शूट करना आसान नहीं था. 

Advertisement

शूट‍िंग और लोकेशन को लेकर फिल्म में रीजनल फॉरेस्ट ऑफ‍िसर का किरदार निभा रहे एक्टर बालेंद्र सिंह ने कई दिलचस्प बातें आजतक के साथ साझा की है. बालेंद्र ने बताया कि पिछले साल लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद जब अक्टूबर के आसपास शूट‍िंग दोबारा शुरु हुई तो उनके लिए ये आसान नहीं था. उनका शूट‍िंग लोकेशन बालाघाट में मौजूद कान्हा टाइगर रिजर्व में था. लेक‍िन रहने की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण वे बालाघाट से लगभग 40-45 क‍िलोमीटर दूर महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश के बॉर्डर में मौजूद गोंद‍िया में ठहरे थे. 

फिल्म की जरूरत के मुताबिक सभी सीन्स सुबह के वक्त ही शूट किए जाने थे. तो ऐसे में फिल्म की पूरी टीम रोजाना  सुबह 4-5 बजे उठकर 40 किलोमीटर का सफर तय कर गोंद‍िया से बालाघाट जाती थी और फिर वहां जंगल के अंदर जाकर फिल्म की शूट‍िंग की जाती थी. ऐसा लगभग एक महीने तक हुआ. वहां से रोज शाम को वापस 40 किलोमीटर गोंद‍िया आना होता था. गोंद‍िया में उनकी टीम होटल में ठहरी थी. कुछ लोग बालाघाट में भी रुके हुए थे. 

Advertisement

इंतजार खत्म, इस दिन आएगा मनोज बाजपेयी की 'द फैमिली मैन' के दूसरे सीजन का ट्रेलर

बालेंद्र स‍िंंह-व‍िद्या बालन

ऐसे रखा गया टीम का ख्याल 

चूंकि कोरोना का डर था इसल‍िए शूटिंग के वक्त हर तरह के एहतियात बरती गई. सैनिटाइजेशन, मास्क, पीपीई किट, सभी का इंतजाम था और उनके साथ में एक डॉक्टर भी हमेशा मौजूद रहे. टाइगर रिजर्व में फिल्म की शूट‍िंग करना फिल्म के क्रू और कास्ट के लिए जोख‍िम भरा था. जहां एक तरफ जंगली जानवरों का डर तो वहीं कंटीले रास्तों पर जख्मी होने से इंफेक्शन का भी डर था. बालेंद्र सिंह ने बताया कि टीम में इस बात का भी पूरा ध्यान रखा गया था. 

सेट पर पहुंच गया था तेंदुआ  

बालाघाट में शेड्यूल पूरी करने के बाद फिल्म के आख‍िरी चरण की शूट‍िंग मुंबई के फिल्मसिटी में की गई थी. यहां शूट‍िंग के दौरान का मजेदार किस्सा सुनाते हुए बालेंद्र ने बताया- 'रात के लगभग 2- ढाई बजे शूट‍िंग चल रही थी. अचानक वहां तेंदुआ आ गया. टीम डर गई थी लेक‍िन बाद में पटाखे वगैरह जलाकर तेंदुए को वापस जंगल में भेज दिया गया'. 

मिस यूनिवर्स 2020 में सुंदरियों के अजब-गजब कॉस्ट्यूम्स, देखकर होगी हैरत

आदमखोर अवनी का सच बताएगी शेरनी 

मालूम हो कि शेरनी फिल्म सच्ची घटना पर आधार‍ित है. फिल्म में महाराष्ट्र के जंगल की आदमखोर शेरनी 'अवनी' की मौत की कहानी दिखाई गई है. इसके अलावा फिल्म में वन विभाग के भ्रष्टाचार पर भी फोकस किया गया है. अवनी वाकई आदमखोर थी या नहीं इसपर से पर्दा शेरनी उठाएगी. फिल्म में विद्या बालन, बृजेंद्र काला, विजय राज, नीरज कबी, इला अरुण, शरत सक्सेना, मुकुल चड्ढा अहम रोल में हैं.   

Advertisement
बालेंद्र स‍िंंह

कोरोना की वजह से मिला काम का नया अनुभव 

बालेंद्र ने फिल्म की डबिंग को लेकर भी अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने बताया कि फिल्म की डबिंग ऑनलाइन हुई. ये एक शानदार और नया एक्सपीर‍ियंस रहा. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में सभी एक साथ जुड़े, जहां उन्हें ऑड‍ियो लिंक भेजा गया, डबिंग के बाद स्टूड‍ियो का काम भी ऑनलाइन ही हुआ. 

1 दिन में रश्मि देसाई संग राहुल वैद्य ने किया शूट, बताया कैसा है नया गाना 'किन्ना सोना'

अमिताभ-दीप‍िका संग काम कर चुके हैं बालेंद्र 

फिल्म में बालेंद्र ने विद्या बालन के अस‍िस्टेंट 'आरएफओ बालेंद्र' जो कि भ्रष्टाचार में संलिप्त है, का किरदार निभाया है. फिल्म में उनकी भूमिका अहम है. बता दें बालेंद्र थ‍िएटर के नामचीन हस्ती हैं. उन्होंने अमिताभ बच्चन संग पीकू, सत्याग्रह, दीप‍िका चिखल‍िया संग दीनदयाल एक युगपुरुष (रिलीज बाकी) में अपने अभ‍िनय का लोहा मनवाया है. बालेंद्र की इस कला की बदौलत लॉकडाउन में भी उनके पास काम की कमी नहीं रही. उनकी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में जादूगर, माजी, द लास्ट शो, विशल ब्लोअर, चक्की शामिल है.

 
 

Advertisement
Advertisement