scorecardresearch
 

Shibani Dandekar ने हाथ में गुदवाई शादी की डेट, टैटू फ्लॉन्ट करते शेयर की गॉर्जियस फोटोज

फरहान अख्तर और श‍िबानी दांडेकर की शादी को एक हफ्ते से ज्यादा समय हो गया है. अभी तक उनकी वेड‍िंग और पोस्ट-वेड‍िंग फोटोज सोशल मीड‍िया पर चर्चा में है. इन्हीं फोटोज में श‍िबानी की सोलो पिक्चर ने लोगों का ध्यान खींचा है. इस न्यूलीवेड ब्राइड ने अपने हाथ में अपनी शादी की तारीख का टैटू बनवाया है.

Advertisement
X
श‍िबानी दांडेकर
श‍िबानी दांडेकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श‍िबानी ने हाथ पर बनवाया वेड‍िंंग डेट का टैटू
  • टैटू फ्लॉन्ट करते शेयर की फोटो

फरहान अख्तर और श‍िबानी दांडेकर ने 19 फरवरी 2022 को बेहद यूनिक अंदाज में शादी की. ना फेरे ना निकाह, बस Vows (वचन) एक्सचेंज कर दोनों सात जन्मों के बंधन में हमेशा के लिए बंध गए. इस सेरेमनी के बाद 21 फरवरी 2022 को उन्होंने अपनी वेड‍िंग रज‍िस्टर करवाई. 21 फरवरी से दोनों कानूनी तौर पर पति-पत्नी बन गए. जिस तरह सभी शादीशुदा कपल्स के लिए शादी की तारीख खास होती है, वैसे ही श‍िबानी के लिए भी यह डेट बेहद खास है.  

Advertisement

श‍िबानी ने अपने हाथ में वेड‍िंग डेट का टैटू बनवाकर हमेशा के लिए इस स्पेशल डे को अपने दामन में सहेजकर रख लिया है. उन्होंने रोमन लेटर्स में 21 फरवरी 2022 को अपने बाएं हाथ में गुदवाया है. इस टैटू को फ्लॉन्ट करते हुए श‍िबानी ने कुछ तस्वीरें साझा की है. 

SAG Awards: CODA फेम Troy Kotsur ने रचा इतिहास, SAG अवॉर्ड जीतने वाले पहले बधिर एक्टर

ऑफ शोल्डर श‍िमरी बॉडीकॉन ड्रेस में श‍िबानी की यह फोटोज लाजवाब हैं. उन्होंने अपने लुक को न्यूड लिप ग्लॉस, लाइट आईशैडो, आई लाइनर और मस्कारा के साथ कंप्लीट किया है. उन्होंने मेसी बन हेयर स्टाइल रखा, साथ ही एसेसरीज में हूप ईयर‍िंग्स पहने हैं. श‍िबानी काफी स्टाइल‍िश लग रही हैं. फराह खान कुंदर ने श‍िबानी को कॉम्प्लीमेंट देते हुए कहा- 'शादी के बाद तुम और भी निखर गई हो.'

Advertisement

TV पर होगा फेमस सिंगर Mika Singh का स्वयंवर, रियलिटी शो में ढूंढेंगे 'दुल्हन'!

शादी के बाद श‍िबानी ने जोड़ा सरनेम

श‍िबानी दांडेकर ने शादी के बाद अपने नाम में अख्तर सरनेम ऐड कर लिया है. उनके इंस्टाग्राम पर श‍िबानी दांडेकर अख्तर साफ देखा जा सकता है. इससे पहले उन्होंने अपनी सोलो फोटो शेयर कर लिखा था- 'Mrs A'. अब शादी के बाद श‍िबानी और फरहान अपनी जिंदगी का एक नया चैप्टर शुरू कर चुके हैं. दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. 19 फरवरी को दोनों ने शादी कर अपने रिश्ते पर ऑफ‍िश‍ियल मुहर लगा दी. 

 

Advertisement
Advertisement