scorecardresearch
 

Shibani Dandekar-Farhan Akhtar Wedding: शिबानी दांडेकर ने शादी में पहनी गॉर्जियस रेड हील्स, कीमत 82 हजार रुपये

शादी से कुछ देर पहले श‍िबानी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने अपने रेड हील्स दिखाते हुए लिखा 'चलो ये करते हैं.' जाह‍िर है वे शादी की ही बात कर रही थीं. श‍िबानी के ये ब्यूटीफुल पंप्स Aquazzura के ब्राइडल कलेक्शन के हैं. लव लिंक स्ल‍िंग लेबल की इस पेयर की कीमत भी आसमान छूती है.

Advertisement
X
फरहान अख्तर-श‍िबानी दांडेकर
फरहान अख्तर-श‍िबानी दांडेकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श‍िबानी-फरहान की हुई शादी
  • शादी में श‍िबानी ने पहनी 82 हजार की हील्स

फरहान अख्तर और श‍िबानी दांडेकर ने हमेशा के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया है. खंडाला स्थ‍ित उनके फार्महाउस में कपल ने अपने करीब‍ियों की मौजूदगी में शादी कर ली है. शादी की पहली तस्वीर भी आ चुकी है. रेड गाउन और Veil में श‍िबानी का ब्राइडल लुक सामने आ चुका है. उनकी वेड‍िंग फोटोज तो हम दिखा ही रहे हैं, पर यहां हम उनके वेड‍िंग फुटवियर पर बात करने वाले हैं.

Advertisement

शादी से कुछ देर पहले श‍िबानी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने अपने रेड हील्स दिखाते हुए लिखा 'चलो ये करते हैं.' जाह‍िर है वे शादी की ही बात कर रही थीं. श‍िबानी के ये ब्यूटीफुल पंप्स Aquazzura के ब्राइडल कलेक्शन के हैं. लव लिंक स्ल‍िंग लेबल की इस पेयर की कीमत भी आसमान छूती है. ये पंप्स 82 हजार रूपये के हैं.

सुनकर चौंक गए ना. अब शादी बार-बार कहां होती है, तो इस खास दिन के लिए खुदपर इतना खर्च तो बनता ही है. शादी के लिए फरहान ने ऑल-ब्लैक सूट पहना था. गले में बो-टाइ और ब्लैक शेड्स में एक्टर काफी जंच रहे थे.

श‍िबानी दांडेकर इंस्टा स्टोरी

पैपराजी ने कहा 'शादी में मिलते हैं', देखने लायक है Ranbir Kapoor का रिएक्शन

Advertisement

फरहान-श‍िबानी की सिंपल एंड यूनीक वेड‍िंग 

फरहान और श‍िबानी खंडाला में अपने आलीशान फार्महाउस में प्राइवेट वेड‍िंग की. कपल ने हिंदू या मुसलमान रीति-रिवाज से नहीं बल्क‍ि सिंपल एंड यूनीक वेड‍िंग चुनी. उन्होंने पर‍िवार वालों और दोस्तों के प्रेजेंस में Vows (वचन) एक्सचेंज किए. ये वचन उन्होंने पहले से ही तैयार कर लिए थे.

Farhan Akhtar Shibani Dandekar Wedding Venue: खंडाला के फार्महाउस में एक-दूजे के होंगे फरहान-शिबानी, देखें वेडिंग वेन्यू की झलक 

ये गेस्ट हुए शादी में शरीक 

फरहान की शादी में बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे. ऋत‍िक रोशन, रिया चक्रवर्ती, फराह खान, प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी, डायरेक्टर आशुतोष गोवार‍िकर, साक‍िब सलीम, सतीश कौशिक समेत कई अन्य स्टार्स स्पॉट किए गए.

फरहान और शिबानी एक दूसरे को 2018 से डेट कर रहे हैं. इस लॉन्ग टाइम रिलेशनश‍िप के बाद अब कपल ने अपने रिश्ते पर ऑफ‍िश‍ियल मुहर लगा दी है. श‍िबानी दांडेकर अब मिसेज अख्तर बन चुकी हैं. 


     

Advertisement
Advertisement