scorecardresearch
 

सिंगल नहीं हैं विक्की कौशल के भाई Sunny, को-स्टार संग डेटिंग की चर्चा

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल आजकल कटरीना कैफ को डेट करने के चलते सुर्खियों में आए हुए हैं. साथ ही इनके भाई भी इसी सिलसिले में अब चर्चा में आए हुए हैं. अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सनी कौशल हेडलाइन्स में बने हुए हैं. हाल ही में एक्टर फिल्म 'शिद्दत' में नजर आए. इस फिल्म में राधिका मदान लीड रोल में हैं. बता दें कि सनी कौशल ने बॉलीवुड डेब्यू साल 2016 में फिल्म 'सनशाइन म्यूजिक टूर्स एंड ट्रैवल्स' से किया था.

Advertisement
X
सनी कौशल
सनी कौशल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सनी कौशल हेडलाइन्स में बने हुए हैं
  • को-स्टार को डेट करने की है चर्चा
  • 'द फॉरगॉटन आर्मी' कबीर खान द्वारा रही निर्देशित

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल आजकल कटरीना कैफ को डेट करने के चलते सुर्खियों में आए हुए हैं. साथ ही इनके भाई भी इसी सिलसिले में अब चर्चा में आए हुए हैं. अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सनी कौशल हेडलाइन्स में बने हुए हैं. हाल ही में एक्टर फिल्म 'शिद्दत' में नजर आए. इस फिल्म में राधिका मदान लीड रोल में हैं. बता दें कि सनी कौशल ने बॉलीवुड डेब्यू साल 2016 में फिल्म 'सनशाइन म्यूजिक टूर्स एंड ट्रैवल्स' से किया था. इसके बाद वे फिल्म 'भंगड़ा पा ले' और वेब सीरीज 'चूकियागिरी' में दिखे.

Advertisement

सनी कर रहे को-स्टार को डेट?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सनी कौशल सिंगल नहीं हैं. वह अपनी को-स्टार को डेट कर रहे हैं. 'द फॉरगॉटन आर्मी' की को-स्टार शारवरी वाघ को डेट कर रहे हैं. हाल ही में शारवरी जुहू स्थित थिएटर में 'शिद्दत' की स्क्रीनिंग के दौरान सनी संग नजर आईं. इस मौके पर शारवरी ने सफेद रंग की ड्रेस पहनी हुई थी. पैपराजी ने जब कैमरे में दोनों को एक साथ कैद करने की कोशिश की तो वह साथ में पोज देने से बचें. बता दें कि 'द फॉरगॉटन आर्मी' कबीर खान द्वारा निर्देशित थी. 

शारवरी वाघ की बात करें तो उन्होंने 'प्यार का पंचनामा 2', 'बाजीराव मस्तानी' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है. कहा यह भी जा रहा है कि सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म 'बंटी और बबली 2' में बबली के किरदार में नजर आ सकती हैं. वहीं, सनी कौशल की फिल्म 'शिद्दत' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है. 

Advertisement

डेब्यू फिल्म रही फ्लॉप, असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर किया काम, हिट के इंतजार में विक्की कौशल के भाई

सनी कौशल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वह पहले ही ऑडिशन में रिजेक्ट हो गए थे. वह एक शैंपू एड के लिए ऑडिशन देने गए थे, जहां उन्हें यह कहकर रिजेक्ट कर दिया गया था कि वह अच्छे एक्टर नहीं बन सकते. कौशल ने कहा, "मेरा पहला ऑडिश मुझे अच्छी तरह याद है. वह एक शैंपू एड था. उस ऑडिशन में कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे कहा था कि मैं एक्टिंग नहीं कर सकता. मैं यह सुनकर टूट गया था. आज जब पीछे मुड़कर देखता हूं तो सोचता हूं कि वह सिर्फ एक शैंपू का एड था, मैं एक शैंपू एड को क्रैक नहीं कर पाया था. मुझे उसमें सिर्फ शैंपू की बोतल को बैग से निकालना था और कैमरे में दिखाना था और उसे बेचना था. अगर मैं वह नहीं कर पाया था, उस समय में तो मैं सच में एक बेकार एक्टर था." 

 

Advertisement
Advertisement