scorecardresearch
 

Shilpa Shetty-Raj Kundra के खिलाफ मुंबई में FIR, 1.51 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ नितिन बरई नाम के एक शख्स ने धोखाधड़ी करने पर FIR दर्ज कराई है. शिकायत दर्ज कराने वाले नितिन बरई ने शिल्पा और राज पर 1.51 करोड़ की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिल्पा-राज पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
  • मुंबई की बांद्रा पुलिस ने दर्ज किया मामला
  • डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके हसबैंड राज कुंद्रा की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. पोर्न केस में फंसने बाद राज कुंद्रा अब एक धोखाधड़ी के मामले में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. शिल्पा शेट्टी भी इस मामले में आरोपों के घेरे में हैं. मुंबई की बांद्रा पुलिस ने एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ धोखाधड़ी मामले में केस दर्ज किया है. 

Advertisement

किसने कराई शिल्पा- राज के खिलाफ FIR?
शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ नितिन बरई नाम के एक शख्स ने धोखाधड़ी करने पर FIR दर्ज कराई है. शिकायत दर्ज कराने वाले नितिन बरई ने शिल्पा और राज पर 1.51 करोड़ की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. शख्स का कहना है कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने एक फिटनेस कंपनी के माध्यम से 2014-2015 में उनके साथ 1.51 करोड़ की धोखाधड़ी की थी. 

शिल्पा- राज कुंद्रा पर दर्ज हुए ये मामले
नितिन बरई की शिकायतों के बाद शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर मुंबई की बांद्रा पुलिस ने आईपीसी की धारा 406, 409, 420, 506, 34 और 120 (B) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस इस मामले में जांच शुरू करेगी. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा से पैसों की धोखाधड़ी को लेकर पूछताछ की जा सकती है. 

Advertisement

Rajkummar Rao-Patralekhaa Wedding: राजकुमार-पत्रलेखा के प्री-वेडिंग फंक्शन की Inside Photos

Katrina Kaif- Vicky Kaushal की शादी में शामिल नहीं होंगे सलमान खान, ऐसी है चर्चा! 

पोर्नोग्राफी केस में जेल में रह चुके हैं राज कुंद्रा
राज कुंद्रा पोर्न वीडियो बनाने और उसे अपलोड करने के केस में लंबे समय तक सलाखों के पीछे रह चुके हैं. राज कुंद्रा को फिलहाल जमानत पर छोड़ दिया गया है. जेल से बाहर आने के बाद राज ने मीडिया से दूरी बनाई रखी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स भी डिलीट कर दिए थे. राज और शिल्पा की जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौटनी शुरू हुई थी. दोनों हाल ही में एक साथ मंदिर में दर्शन करते हुए देखे गए थे. लेकिन अब एक बार फिर शिल्पा और राज आरोपों की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement