scorecardresearch
 

1.51 करोड़ के धोखाधड़ी केस में FIR होने पर शॉक्ड Shilpa Shetty, बोलीं- रेपोटेशन डैमेज होने का दुख

नितिन बरई नाम के एक शख्स ने कपल के खिलाफ 1.51 करोड़ की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. इसकी चर्चा हर तरफ देखने को मिल रही है. अब इस मामले में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की तरफ से भी स्टेटमेंट जारी कर दिया गया है. वे इससे काफी शॉक्ड हैं.

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिल्पा-राज के खिलाफ दर्ज हुई FIR
  • शिल्पा ने स्टेटमेंट जारी कर आरोपों से नकारा

जब से शिल्पा शेट्टी के हसबैंड राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में फंसे हैं, तब से कुंद्रा परिवार किसी ना किसी वजह से कंट्रोवर्सी के घेरे में रह रहा है. अब हाल ही में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके हसबैंड राज कुंद्रा के खिलाफ धोखाधड़ी करने को लेकर मुंबई की बांद्रा पुलिस ने FIR दर्ज की है. नितिन बरई नाम के एक शख्स ने कपल के खिलाफ 1.51 करोड़ की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. इसकी चर्चा हर तरफ देखने को मिल रही है. अब इस मामले में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की तरफ से भी स्टेटमेंट जारी कर दिया गया है. वे इससे काफी शॉक्ड हैं.

Advertisement

शिल्पा ने जारी किया बयान

शिल्पा शेट्टी ने ट्विटर पर अपना बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि- सुबह उठते ही मुझे इस बारे में पता चला कि मेरे और राज के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. इस बात से मैं शॉक्ड हूं. मैं बताना चाहूंगी कि SFL Fitness एक वेंचर है जिसे काशिफ खान चलाते थे. उन्होंने इस ब्रैंड नेम से देशभर में फिटनेस जिम खोलने के राइट्स लिए थे. सारी डील्स पर वही साइन करते थे और उन्हीं के पास दैनिक गतिविधियों का जिम्मा था. ना तो हमें उनके किसी भी ट्रॉन्जेक्शन के बारे में कुछ पता है और ना हमने उनसे कोई पैसे लिए हैं. 

 

शिल्पा ने लिखा- सारी फ्रेंचाइज सीधे तौर पर काशिफ से ही डील करती हैं. कंपनी साल 2014 में बंद हो गई थी और उसका पूरा संचालन काशिफ खान ने ही किया था. मैं बताना चाहूंगी कि मैंने अपने जीवन के 28 साल काफी मेहनत की है. और मुझे ये देखते हुए बहुत दर्द महसूस होता है कि बड़ी सरलता से मेरा नाम और मेरी रेपोटेशन डैमेज हो रही है. कितनी आसानी से मेरा नाम कहीं भी घसीट दिया जाता है. मैं कानून का पालन और सम्मान करने वाली देश की एक गौरवान्वित नागरिक हूं और मेरे अधिकारों का प्रोटेक्शन होना चाहिए. 

Advertisement

Shilpa Shetty-Raj Kundra के खिलाफ मुंबई में FIR, 1.51 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

हो सकती है शिल्पा राज से पूछताछ

बता दें कि नितिन बरई ने शिल्पा पर ये आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है कि शिल्पा और राज ने एक फिटनेस कंपनी के माध्यम से साल 2014-15 में नितिन के साथ 1.51 करोड़ की धोखाधड़ी की है. कपल पर IPC की धारा 406, 409, 420, 506, 34 और 120 (B) के तहत मामला दर्ज किया गया है.  इस मामले में रुपयों की धोखाधड़ी को लेकर राज-शिल्पा से आने वाले समय में पूछताछ की जा सकती है.

Advertisement
Advertisement