scorecardresearch
 

पेरिस में Shilpa Shetty- Raj Kundra का रोमांस, पत्नी को प्यार से निहारते दिखे राज

पेरिस वेकेशन से शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा संग अपनी एक रोमांटिक फोटो शेयर की है. फोटो में राज और शिल्पा एफिल टॉवर के सामने अपने प्यार की नई दास्तां लिखते हुए देखे जा सकते हैं. शिल्पा कैमरे में देखकर सेल्फी ले रही हैं, जबकि राज प्यार भरी नजरों से अपनी स्वीटहार्ट को निहार रहे हैं.

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पेरिस में हैं शिल्पा-राज
  • एक्ट्रेस ने शेयर की रोमांटिक पोस्ट

'सिटी ऑफ लव' पेरिस में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा रोमांटिक वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. शिल्पा पेरिस की खूबसूरत लोकेशन्स पर अपने डार्लिंग राज संग हर लम्हे को यादगार बना रही हैं. शिल्पा के सोशल मीडिया पोस्ट उनके रोमांस और प्यार को जगजाहिर कर रहे हैं. 

Advertisement

पेरिस में शिल्पा-राज का रोमांटिक वेकेशन

पेरिस वेकेशन से शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा संग अपनी एक रोमांटिक फोटो शेयर की है. फोटो में राज और शिल्पा एफिल टॉवर के सामने अपने प्यार की नई दास्तां लिखते हुए देखे जा सकते हैं. शिल्पा कैमरे में देखकर सेल्फी ले रही हैं, जबकि राज प्यार भरी नजरों से अपनी स्वीटहार्ट को निहार रहे हैं. राज कुंद्रा की आंखों में शिल्पा शेट्टी के लिए प्यार साफ नजर आ रहा है. कपल की तस्वीर उनके प्यार को बखूबी बयां कर रही है. 

शिल्पा शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए लिखा- #Parisdiaries. इसके अलावा भी शिल्पा ने अपने कई वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें वो अपने वेकेशन को खुलकर एन्जॉय करती दिख रही हैं. 

Kaali movie poster: फिल्म 'काली' के पोस्टर पर बढ़ा विवाद, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR, यूपी में भी केस

Advertisement

विदेशी है टीवी की ये नई बहू, सबसे पहले बनी थीं Sidhu Moosewala की हीरोइन 

वीडियो में शिल्पा का मस्तीभरा अंदाज
शिल्पा शेट्टी ने एफिल टॉवर के सामने से अपना एक वीडियो भी शेयर किया है. शिल्पा पेरिस की सड़कों पर मस्ती में टहलती हुई नजर आ रही हैं. शिल्पा के हॉलीडे पोस्ट देखकर तो किसी का भी मन घूमने जाने का करने लगेगा. कुछ लोगों को तो शायद अपने पार्टनर की भी याद आ सकती है. क्या आपको भी आई?

शिल्पा शेट्टी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार निकम्मा फिल्म में देखा गया था. निकम्मा से शिल्पा के फैंस को काफी उम्मीदें थीं. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई. अब देखते हैं शिल्पा आगे किस प्रोजेक्ट में नजर आती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement