scorecardresearch
 

टाइटैनिक में पंजाबी तड़का, शिल्पा शेट्टी संग राज कुंद्रा, बोले- जट दा प्यार गोरिए

1997 में आई फिल्म टाइटैनिक के आइकॉनिक सीन का मोंटाज वीडियो शेयर करके राज ने कैप्शन में लिखा- टाइटैनिक के पंजाबी कपल वापस आ गए हैं. सबूत है कि वे पंजाबी थे. उसने हीरे को समंदर में फेंका था. जट दा प्यार गोरिए.

Advertisement
X
राज कुंद्रा-शिल्पा शेट्टी
राज कुंद्रा-शिल्पा शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फैंस की फेवरेट है शिल्पा-राज की जोड़ी
  • राज कुंद्रा और शिल्पा के रील्स वीडियो वायरल होते हैं
  • कपल गोल्स देती है शिल्पा-राज की जोड़ी

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. वे अपने और शिल्पा के फनी वीडियो शेयर करते हैं, लेकिन एक खास ट्विस्ट के साथ. दरअसल एक एप के जरिए वे किसी भी फिल्म के आइकॉनिक सीन के कैरेक्टर पर अपना और पत्नी शिल्पा का चेहरा फिट कर सीन को अनोखा ट्विस्ट देते हैं. ये वीडियो काफी मजेदार होते हैं. राज ने एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वे शिल्पा शेट्टी संग टाइटैनिक पोज दे रहे हैं.

Advertisement

टाइटैनिक पोज देते राज-शिल्पा

1997 में आई फिल्म टाइटैनिक के आइकॉनिक सीन का मोंटाज वीडियो शेयर राज ने कैप्शन में लिखा- टाइटैनिक के पंजाबी कपल वापस आ गए हैं. सबूत है कि वे पंजाबी थे. उसने हीरे को समंदर में फेंका था. जट दा प्यार गोरिए. राज ने इस वीडियो के बैकग्राउंड में दिलजीत दोसांझ का पंजाबी सॉन्ग लगाया है. राज के इस वीडियो पर लोगों के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं. ये वीडियो देखने के बाद कईयों की तो हंसी नहीं थम रही है.

खतरों के खिलाड़ी 11: अनुष्का सेन आईं केपटाउन से वापस, मगर पापा वहीं फंस गए
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raj Kundra (@rajkundra9)

राद कुंद्रा ने बाजीराव मस्तानी के सॉन्ग मल्हारी पर भी ऐसा ही वीडियो शेयर किया था. राज कुंद्रा का सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है.

ग्लैमर, कंट्रोवर्सी के लिए मशहूर, जानें कौन है अरबप‍ति कर्दाशियां सिस्टर्स?
 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raj Kundra (@rajkundra9)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raj Kundra (@rajkundra9)

उनका इंस्टा देख आपको कई तरह के फनी वीडियोज मिल जाएंगे जो कि आपका मूड लाइट करने में कारगर साबित होंगे. राज पत्नी शिल्पा संग रील्स वीडियो भी बनाते हैं. कपल की बॉन्डिंग और केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आती है. राज और शिल्पा की शादी 2009 में हुई थी. उनके दो बच्चे हैं, वियान राज कुंद्रा और समीशा शेट्टी कुंद्रा.


 

Advertisement
Advertisement