scorecardresearch
 

अब करोड़ों की वैनिटी की छत पर योग करेंगी श‍िल्पा, होटल से कम नहीं अंदर का नजारा

बात स्पेशल मौके की थी, तो भला शिल्पा एक स्पेशल तोहफा कैसे ना लेतीं. एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे पर एक आलीशान वैनिटी वैन लेकर उस लम्हे को हमेशा के लिये यादगार बना डाला. ये खबर तो पहले ही सबको पता चल चुकी थी. वहीं अब शिल्पा की वैनिटी वैन और योगा डेक की फोटोज भी सामने आ चुकी हैं.

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिल्पा ने शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया बर्थडे
  • बर्थडे पर खुद को किया पैंपर

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) ने 8 जून को धूमधाम से अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. शिल्पा की जिंदगी के खास दिन पर उनके चाहने वालों ने उन्हें तरह-तरह के गिफ्ट दिये. पर इस जन्मदिन पर शिल्पा ने एक अनोखा काम करके खुद को ही एक बड़ा सा सरप्राइज दिया. असल में बर्थडे पर शिल्पा ने अपने आप को एक वैनिटी वैन और योगा डेक गिफ्ट की है. 

Advertisement

शानदार है शिल्पी का वैनिटी वैन 
बात स्पेशल मौके की थी, तो भला शिल्पा एक स्पेशल तोहफा कैसे ना लेतीं. एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे पर एक आलीशान वैनिटी वैन लेकर उस लम्हे को हमेशा के लिये यादगार बना डाला. ये खबर तो पहले ही सबको पता चल चुकी थी. वहीं अब शिल्पा की वैनिटी वैन और योगा डेक की फोटोज भी सामने आ चुकी हैं. तस्वीरों में वैनिटी वैन के अंदर का नजारा बेहद शानदार लग रहा है. 

Shilpa Shetty ने बर्थडे पर खुद को दिया करोड़ों का गिफ्ट, फिटनेस और लग्जरी दोनों का रखा ध्यान

शिल्पी की वैनिटी वैन बिल्कुल किसी लग्जरी होटल की तरह नजर आ रही है, जिसमें वो हर सुविधा है जो इंसान को होटल में मिलती है. आलीशान वैनिटी वैन में शिल्पा के मेकअप रूम, वॉशरूम और किचन की तारीफ में जितना लिखा जाये कम ही लग रहा. इन सारी सुविधाओं के अलावा शिल्पा ने उसमें एक योगा डेक (वुड की बनी हुई वो जगह जहां इंसान शांति और पॉजिटिविटी के साथ योगा कर सके) भी बनवाया है.

Advertisement

भोजपुरी फिल्म में साउथ स्टार की एंट्री, इस दिन रिलीज होगी 'शिवा का सूर्या'

मतलब बर्थडे पर शिल्पा शेट्टी ने वैनिटी के रूप में खुद को एक लग्जरी आइटम दिया है. अरे... अरे... अब वैनिटी वैन से बाहर आने का वक्त आ चुका है. शिल्पा शेट्टी का गिफ्ट उन तक ही रहने दीजिये. हमारे लिये तस्वीरें ही सही हैं. वहीं अगर एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें, तो 17 जून को शिल्पा की फिल्म निकम्मा रिलीज हो रही है. फिल्म में शिल्पा के अलावा  अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया भी लीड रोल में हैं. शिल्पा को आने वाली फिल्म और वैनिटी वैन दोनों की दिल से बधाई. 

Advertisement
Advertisement