बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इंडस्ट्री की सबसे फिट एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने अपनी फिटनेस से सभी को प्रभावित किया है. मगर इसके बाद भी शिल्पा का एक दूसरा रूप भी है जिसे बहुत कम लोग जानते हैं. फिटनेस के लिए भले ही शिल्पा डाइटिंग का खास तौर पर ख्याल रखती हैं मगर इसके बावजूद एक्ट्रेस स्वाद के साथ कभी भी कॉम्प्रोमाइज नहीं करती हैं. हाल ही में इसका उदाहरण तब सामने आया जब एक्ट्रेस ने मनाली शूटिंग के दौरान का थ्रोबैक वीडियो शेयर किया जिसमें वे गर्मागर्म जलेबी का आनंद लेती नजर आईं.
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बड़े चाव से जलेबी खाती नजर आ रही हैं. इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही है. एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ कैप्शन में खुशी जाहिर करते हुए लिखा- मौसम सुपर कूल है.जलेबी सुपर हॉट है. डिलीशियस और क्रंची भी है. कुछ कॉम्बिनेशन वाकई में स्वर्ग से बनकर आते हैं. जलेबी का आनंद लेने से पहले हर प्रकार के जरूरी प्रिकॉशन्स लिए गए. बहुत समय बाद मैंने सेट पर संडे बिंज किया है. मैं ऐसा करने से खुद को रोक नहीं सकी. अब इतना तो बनता है.
शूटिंग खत्म कर मनाली से वापस लौटीं शिल्पा
बता दें कि शिल्पा शेट्टी पिछले हफ्ते ही हंगामा 2 की शूटिंग पूरी कर के मनाली से वापस लौटी हैं. फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया है. कास्ट की बात करें तो इसमें शिल्पा के अलावा परेश रावल, मीजान जाफरी और प्रनिथा सुभाष भी लीड रोल में नजर आई हैं. इस फिल्म के अलावा शिल्पा शब्बीर खान की फिल्म निकम्मा में अहम रोल प्ले करती नजर आएंगी.