scorecardresearch
 

Shilpa Shetty ने शेयर की मोटिवेशनल पोस्ट, बताए डीप ब्रीथ के फायदे

शिल्पा नियमित रूप से योग और एक्सरसाइज परफॉर्म करती हैं और उसके वीडियो फैंस संग शेयर करती हैं. इसके अलावा खुद को पॉजिटिव रखे रहने के लिए वे अच्छी चीजें भी पढ़ती हैं और फैंस संग साझा करती हैं.

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया इंस्पिरेशनल पोस्ट
  • गहरी सांस लेने के फायदे फैंस को बताए

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी फिटनेस और फैशन आइकन हैं. वे इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं और उनकी फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए फैंस संग जुड़ी रहती हैं और उन्हें अवेयर करने में भी अपनी पूरा योगदान देती हैं. शिल्पा नियमित रूप से योग और एक्सरसाइज परफॉर्म करती हैं और उसके वीडियो फैंस संग शेयर करती हैं. इसके अलावा खुद को पॉजिटिव रखे रहने के लिए वे अच्छी चीजें भी पढ़ती हैं और फैंस संग साझा करती हैं.

Advertisement

शिल्पा ने शेयर की मोटिवेशनल पोस्ट

हाल ही में एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर की है. इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की गई इस पोस्ट में लिखा है कि- 'मैं गहरी सांस लेने जा रही हूं. शायद 1 या 2 या 3 बार.  इससे हमारे जीवन के रोजमर्रा की छोटी-बड़ी समस्याओं में ये काम आता है और मैं झुलझुलाती नहीं हूं.' एक्ट्रेस इस पोस्ट की मदद से बता रही हैं कि किस तरह से योग की मदद से वे खुद को पॉजिटिव रखती हैं.

शिल्पा शेट्टी की पोस्ट
शिल्पा शेट्टी की पोस्ट

 

शिल्पा शेट्टी के लिए साल 2021 मुश्किलों से भरा रहा. इस साल की बुरी यादों को भुला अब शिल्पा नए सिरे से साल 2022 की शुरुआत कर रही हैं. एक्ट्रेस कुछ समय पहले ही अपनी फैमिली संग घूमने के लिए मसूरी गई हुई थीं. यहां पर उन्होंने खूब एंजॉय किया था और इस दौरान की फोटोज-वीडियोज शेयर की थीं. मसूरी में जलेबी-रबड़ी का मजा लेते हुए भी वे नजर आई थीं और बेहद खुश थीं. लंबे समय के बाद वे हसबेंड राज कुंद्रा संग ट्रिप पर गई हुई थीं. बर्फ और पानी के बीच शहर के खूबसूरत नजारों का फैमिली ने लुत्फ उठाया. शिल्पा अब अपनी ट्रिप से वापस आ गई हैं.

Advertisement

टीवी के 'महादेव' Mohit Raina ने की सीक्रेट वेडिंग, न्यू ईयर पर फैंस को किया सरप्राइज

इंडियाज गॉट टैलेंट का हैं हिस्सा

वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस पिछली बार फिल्म हंगामा 2 में नजर आई थीं. इस मूवी के जरिए उन्होंने अपना कमबैक किया था. हंगामा 2 में परेश रावल और मीजान जाफरी भी थे. ये मूवी साल 2003 में आई प्रियदर्शन की मूवी का सीक्वल थी. फिलहाल शिल्पा शेट्टी टीवी इंडस्ट्री में होस्ट की भूमिकाएं निभा रही हैं. मौजूदा समय में वे इंडियाज गॉट टैलेंट का हिस्सा हैं.

 

Advertisement
Advertisement