बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी टैलेंटेड स्टार होने के साथ सोशल मीडिया सेंसेशन भी हैं. हाल ही में शिल्पा के इंस्टाग्राम पर 20 मिलियन (दो करोड़) फॉलोअर्स हुए हैं. इसका जश्न मनाते हुए शिल्पा शेट्टी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह उन 20 चीजों के बारे में बताती नजर आ रही हैं, जिन्हें वह करना पसंद करती हैं.
एक्ट्रेस ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, साथ ही फैन्स का शुक्रिया अदा करते हुए उन्हें प्यार दिया है. शिल्पा शेट्टी की जिंदगी में 20 चीजें हैं जो काफी महत्व रखती हैं. इसमें बेटे वियान और बेटी समीशा के अलावा योग, पति राज कुंद्रा (कुकी) के साथ समय बिताना, संडे बिंज, परिवार, पॉजिटिविटी, काम, ताजा फूल, चाय, घर का गार्डन, पेड़ से तोड़े गए ताजा फल, उनके पेट्स, कुकिंग, गर्ल गैंग, घर का खाना, बालों में ब्लो ड्रायर करना, डांस करना और आखिर में 20 मिलियन के इस परिवार से प्यार करना जैसी चीजें शामिल हैं.
वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा यह कैप्शन
सोशल मीडिया पर 20 मिलियन फॉलोअर्स होने पर शिल्पा शेट्टी ने वीडियो शेयर किया. इसके कैप्शन में लिखा, “20 मिलियन, खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि आप लोगों का इतना प्यार और सम्मान मिला. आप सभी का शुक्रिया इतना अच्छा और शानदार परिवार बनाने के लिए. मेरा इंस्टा फैम, मैं यहां हूं, सिर्फ और सिर्फ आपके प्यार के लिए. मैं आप सभी लोगों से बहुत प्यार करती हूं, एसएसके.”
मालूम हो कि शिल्पा शेट्टी के संडे बिंज वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. वह फैन्स को नई-नई डिशेज के साथ सरप्राइज देती हैं. फैन्स भी उनके इन वीडियोज को काफी पसंद करते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी जल्दी ही डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ में नजर आने वाली हैं. इस बार भी वह इस शो को जज करेंगी.