हैप्पी-हैप्पी बर्थडे लिटिल समिशा! शिल्पा शेट्टी की लाडली बेटी समिशा का आज बर्थडे है. लिटिल प्रिंसेस समिशा 2 साल की हो गई हैं. समिशा के बर्थडे पर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपनी बेटी संग एक क्यूट वीडियो शेयर करके उन्हें स्पेशल अंदाज में बर्थडे विश किया है. वीडियो में समिशा अपने पेरेंट्स संग मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं.
शिल्पा शेट्टी की फैमिली इन दिनों सेलिब्रेशन मूड में हैं. बीते दिन अपने लविंग हसबैंड राज कुंद्रा के साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के बाद आज शिल्पा शेट्टी अपनी बेटी के बर्थडे का जश्न मना रही हैं. वीडियो में शिल्पा और राज कुंद्रा अपनी लिटिल प्रिंसेस के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रहे हैं.
स्पेशल है बेटी के लिए शिल्पा की विश
शिल्पा ने बेटी का वीडियो शेयर करते हुए दिल को छू लेने वाला कैप्शन लिखा है. शिल्पा ने लिखा- MINE! 😇😇😇. आपने हमारी जिंदगी में आकर खुशियां भर दी हैं. हमारे दिलों को प्यार और खुशी से भरने के लिए थैंक्यू. मेरी प्रेशियस डार्लिंग समिशा. मैंने आपकी पहली सांस लेने से पहले से आपसे प्यार किया है और आखिरी सांस तक आपकी रक्षा करने का वादा किया था.
2022 में बच्चे की प्लानिंग कर रही थीं Rakhi Sawant, बोलीं- रितेश के पैर पकड़कर रोई कि मुझे ना छोड़ो
शिल्पा शेट्टी के लिए पोजेसिव हैं लिटिल समिशा
वीडियो में आप देख सकते हैं कि राज कुंद्रा शिल्पा शेट्टी को किस करके समिशा को टीज करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन लिटिल समिशा झट से अपनी मॉम को किस करके कहती हैं कि ये मेरी हैं. समिशा संग शिल्पा और राज का ये क्यूट वीडियो देखकर फैंस Awwww....कहने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. बेबी पिंक कलर की फ्रॉक पहने समिशा किसी डॉल से कम नहीं लग रही हैं. समिशा की क्यूटनेस पर देशभर के फैंस अपना दिल हार रहे हैं और उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं.
हम भी लिटिल डॉल समिशा को हैप्पी बर्थडे विश करते हैं!