बॉलीवुड के क्यूटेस्ट कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. फैंस के बीच रणबीर और आलिया की शादी को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. पैपराजी भी कपल की शादी को लेकर सुपर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. अब हाल ही में पैपराजी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से रणबीर और आलिया की शादी पर सवाल पूछ लिया, जिसका एक्ट्रेस ने काफी मजेदार जवाब दिया.
आलिया और रणबीर की शादी पर क्या बोलीं शिल्पा शेट्टी?
दरअसल, शिल्पा शेट्टी अपनी बिल्डिंग से निकलकर कहीं जा रही थीं. तभी पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और उनसे पूछा- अभी रणबीर और आलिया की शादी है क्या कहना चाहोगी आप? पैपाराजी का ये सवाल सुनकर शिल्पा शेट्टी पहले तो हैरान नजर आईं और फिर उन्होंने काफी मजेदार जवाब दिया. शिल्पा हंसते हुए बोलीं- अबे चुप बैठ, उनकी शादी है मैं क्या बोलूं. शिल्पा आगे कहती हैं- हो जाने दो शादी.
आलिया और रणबीर की शादी पर शिल्पा शेट्टी के रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. सिर्फ शिल्पा ही नहीं, बल्कि बीते दिन रणबीर कपूर की मॉम नीतू कपूर से भी पैपराजी ने जब कपल की शादी पर सवाल पूछने की कोशिश की तो उन्होंने भी काफी मजेदार अंदाज में रिएक्ट करते हुए कहा था- सवाल मत पूछना.
शुरू हुईं रणबीर-आलिया की शादी की तैयारियां
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर दोनों परिवारों में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. घर और वेडिंग वेन्यू की सजावट की जा रही है. दोनों स्टार्स को एक दूसरे का हमसफर बनते देखना फैंस के लिए किसी सपने से कम नहीं है. हर किसी को अब उस पल का इंतजार है जब आलिया और रणबीर दो से एक होंगे.