बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इनदिनों अपनी अपकमिंग फिल्म हंगामा 2 को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म को लेकर कई सारी डिटेल्स एक-एक कर सामने आ रही हैं. यही नहीं शिल्पा और फिल्म की कास्ट अभी से ही इसके प्रमोशन में जुट गए हैं. फिल्म का नया गाना हाल ही में रिलीज किया गया है जो 90s के सुपरहिट सॉन्ग चुरा के दिल मेरा का रीक्रिएशन है. गाने को फैंस द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है. अब इसे लेकर फैंस के लिए एक नया चैलेंज भी सामने आ गया है.
जावेद जाफरी संग शिल्पा शेट्टी का डांस
डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से बिंदास अंदाज में हंगामा 2 की कास्ट में शामिल शिल्पा शेट्टी और मिजान जाफरी डांस करते नजर आ रहे हैं. मगर इस वीडियो में सरप्राइज एंट्री मारी है जावेद जाफरी ने भी जिन्होंने इस उम्र में भी अपनी शानदार डासिंग स्किल से चकित कर दिया है. तीनों का डांस दरअसल फैंस के लिए एक चैलेंज है. वीडियो में तीनों स्टार्स कुछ शानदार डांस स्टेप्स और मूव्स करते नजर आ रहे हैं जिसे फैंस को भी करना है.
जावेद जाफरी का फैंस को चैलेंज
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि- क्या आप हमपर विश्वास करेंगे अगर हम ये कहें कि ये बिना पहले से सोचा हुआ प्लान था. बहुत ही टैलेंटेड जावेद जाफरी अचनाक ही आ गए और हम आप सभी को ये नया डांसिंग चैलेंज देने से खुद को रोक नहीं सके. चलिए. आप भी अपने पसंदीदा लोगों के साथ ये ट्राए करिए और हमें टैग करिए. #ChuraKeDilMera #ChuraKeDilMeraChallenge #Hungama2 @meezaanj @theshilpashetty.
जब गुत्थी-रिंकू भाभी जैसे कैरेक्टर को मिस करते हैं सुनील, अलमारी खोल कपड़ों को लगा देते हैं धूप
लंबी है फिल्म की कास्ट
बता दें कि हंगामा 2 की कास्ट काफी बड़ी है. इसमें परेश रावल, शिल्पा शेट्टी, प्रनिथा सुभाष, राजपाल यादव, टीकू तल्सानिया, आशुतोष राणा, मनोज जोशी, मीजान जाफरी और जॉनी लीवर नजर आएंगे. वहीं फिल्म में अक्षय खन्ना का भी केमियो रोल होगा. पहले पार्ट में अक्षय खन्ना का लीड रोल था और उनके अपोजिट रिमी सेन नजर आई थीं. फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था. फिल्म का निर्देशन दिग्गज फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन कर रहे हैं.