शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे फिट और फाइन एक्ट्रेस में से एक हैं. एक्ट्रेस ने ऑडियंस के बीच अपनी एक इमेज बनाई है और वे लाइफ में एक डिसिप्लिन को फॉलो करती हैं. शिल्पा सोशल मीडिया पर कभी योग करते तो कभी एक्सरसाइज करते हुए वीडियोज भी शेयर करती हैं. वे सभी को फिट रहने के लिए एडवाइज देती रहती हैं. कोरोना काल में भी उन्होंने सभी को खूब इंस्पायर किया. मगर इसके बाद भी शिल्पा शेट्टी को अगर उनकी पसंदीदा डिश मिल जाए तो वे उसका आनंद उठाने से कभी नहीं चूकती हैं.
गर्मागरम जलेबी का मजा
एक्ट्रेस अपनी फैमिली संग क्रिसमस मनाने के लिए मसूरी गई हुई हैं. राज कुंद्रा के साथ वे काफी लंबे समय बाद क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस को कहीं गर्मागरम जलेबी मिल गई. अब जलेबी संग तो हम सभी शिल्पा शेट्टी का प्रेम जानते हैं. शिल्पा शेट्टी पहले भी जलेबी का स्वाद लेते हुए वीडियोज शेयर कर चुकी हैं. एक बार फिर से शिल्पा जलेबी खाती नजर आईं.
एक्ट्रेस ने करीब 1 मिनट लंबा वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वे जलेबी-रबड़ी खाती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस खाते हुए रिएक्ट भी कर रही हैं. उनके चेहरे की खुशी बता रही है कि आखिर एक्ट्रेस को ये जलेबी कितनी अच्छी लग रही है. जलेबी को वे रबड़ी में डुबाकर बड़े चाव से खा रही हैं. इसे देखकर किसी के भी मुंह में पानी आ सकता है. वीडियो के साथ शिल्पा ने कैप्शन में लिखा कि- 8 डिग्री सेल्सियस... चाय के साथ गरम जलेबी और रबड़ी का कोई जवाब नहीं. मेरा संडे का बिंज दोस्तों. #musooriediaries #holidays #sundaysbelike #indiandessert #sundaybinge
हंगामा 2 में आई थीं नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी की अगली फिल्म शब्बीर खान की निकम्मा है. इसमें वे अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेठिया संग नजर आएंगी. कुछ समय पहले ही उनकी फिल्म हंगामा 2 रिलीज हुई थी. इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस ने अपनी वापसी की थी मगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.