समय इतनी तेजी से बीतता है कि पता ही नहीं चलता छोटे-छोटे बच्चे कब बड़े हो जाते हैं. जैसे शिल्पा शेट्टी की बेटी समीशा शेट्टी कुंद्रा काफी तेजी से बड़ी हो रही है. यकीन नहीं होता है कि कल तक जिस नन्ही समीशा को शिल्पा गोद में लेकर घूमती थीं. आज वही नन्ही सी परी मां का हाथ पकड़ कर चलना सीख चुकी है. यही नहीं, अब तो समीशा ने पैपराजी को हाय-बाय बोलना भी शुरू कर दिया है.
समीशा का क्यूट वीडियो
शिल्पा शेट्टी घर से बाहर हों और पैपराजी उन्हें कैमरे में कैद ना करें, ऐसा संभव ही नहीं है. हाल ही में शिल्पा शेट्टी बेटी समीशा के साथ मुंबई की सड़कों पर स्पॉट की गईं. इस दौरान वहां मौजूद कैमरापर्सन्स ने अपने कैमरे शिल्पा और समीशा की ओर घुमा दिये. यही नहीं, फोटोग्राफर्स ने समीशा को बाय तक बोला. हैरानी तब हुई जब प्यारी सी समीशा ने पैपराजी के बाय का जवाब बाय कहकर दिया.
समीशा के मुंह से Bye सुनना वाकई काफी अच्छा था. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो चोटी बनाये और फ्रॉक पहने हुए समीशा कितने प्यार से सबसे बात करती दिख रही है. समीशा के अलावा अगर शिल्पा के लुक की बात करें, तो वो स्ट्राइप्ड टॉप और ब्लैक ट्रैक पैंट पहने कैजुअल आउटफिट में नजर आईं. शिल्पा का लुक सिंपल, पर स्टाइलिश था.
Kendall Jenner की ब्रालेस मिरर सेल्फी ने बढ़ाया टेम्प्रेचर, दो दिन पहले शेयर की थी न्यूड फोटो
दो साल की हुई समीशा
राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा 2012 में बेटे वियान के पेरेंट्स बने थे. इसके बाद 15 फरवरी 2020 में शिल्पा शेट्टी सरोगेसी की मदद से दूसरी बार एक बेटी की मां बनीं, जिसका नाम उन्होंने समीशा रखा. कुछ वक्त पहले ही उन्होंने धूम-धाम से समीशा का दूसरा बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था. शिल्पा अकसर ही अपने दोनों बच्चों के साथ इंस्टाग्राम पर फोटोज-वीडियोज शेयर करती हैं, जिससे पता चलता है कि वो काम के साथ-साथ बच्चों का भी बराबर ध्यान रखती हैं.
वैसे आपको समीशा का ये अंदाज कैसा लगा?