scorecardresearch
 

शिल्पा शेट्टी ने रिजेक्ट किया था हॉलीवुड का बड़ा ऑफर, ये थी वजह

शिल्पा ने खुलासा किया है कि उन्हें हॉलीवुड की एक बड़ी फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन उन्होंने इनका हिस्सा बनने से मना कर दिया था. इसके बारे में बताते हुए शिल्पा शेट्टी ने एक इंटरव्यू में कहा कि मेरा बेटा मुझसे काफी नाराज था क्योंकि मुझे हॉलीवुड में बड़ा प्रोजेक्ट ऑफर हुआ था.

Advertisement
X
 शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिल्पा ने रिजेक्ट किया था हॉलीवुड प्रोजेक्ट
  • 14 साल बाद वापसी कर रहीं शिल्पा
  • हंगामा 2 में दिखेंगे शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी फिल्म हंगामा 2 से कमबैक करने जा रही हैं. इस कमबैक से पहले भी शिल्पा ने एक शानदार सफर को जिया है. उनके नाम कई सुपरहिट फिल्में हैं. उनकी इस कदर पॉपुलैरिटी थी कि एक्ट्रेस को एक बड़ा हॉलीवुड प्रोजेक्ट ऑफर हुआ था.

Advertisement

शिल्पा ने क्यों मना किया हॉलीवुड फिल्म करने से ?
शिल्पा ने खुलासा किया है कि उन्हें हॉलीवुड की एक बड़ी फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन उन्होंने इनका हिस्सा बनने से मना कर दिया था. इसके बारे में बताते हुए शिल्पा शेट्टी ने एक इंटरव्यू में कहा कि मेरा बेटा मुझसे काफी नाराज था क्योंकि मुझे हॉलीवुड में बड़ा प्रोजेक्ट ऑफर हुआ था. लेकिन मैंने इसके लिए मना कर दिया था. एकदम से मुंबई से शिफ्ट होकर लॉस एंजिलिस में सेटल होना मेरे बस की बात नहीं थी. 

Disha Parmar की मेहंदी सेरेमनी, राहुल ने गाया Shah Rukh Khan का गाना, मेहंदी लगा के रखना...
 

''मैं इस बात को लेकर स्पष्ट थी कि मुझे क्या चाहिए. मुझे यहां काम करना पसंद है. मैंने हॉलीवुड में बड़ा मौका खो दिया था लेकिन मैं खुश हूं जो भी मेरे पास है उसे लेकर. अपने परिवार को अकेला छोड़कर कहीं और सेटल डाउन होने पर मैं बेहद दुखी होती. मुझे उस प्रोजेक्ट के लिए काफी कुछ देना पड़ता जिसके लिए मैं तैयार नहीं थी. शायद एक बार मेरे बच्चे 15 साल के हो जाए, तब मैं इसके बारे में सोचूं.''

Advertisement

तैमूर की तरह क्यूट है करीना का दूसरा बेटा जेह, दोनों बेटों संग अनसीन फोटो वायरल
 

शिल्पा शेट्टी की पिछली बॉलीवुड फिल्म 2007 में मेट्रो और अपने रिलीज हुई थी. इसी साल एक्ट्रेस ब्रिटिश रियलिटी टीवी शो बिग ब्रदर की भी विनर बनी थीं. इसके बाद शिल्पा शेट्टी फिल्मों में कैमियो रोल्स में दिखीं. कुछ समय के ब्रेक के बाद शिल्पा टीवी एक्टिव हुईं. वे डांस शोज को जज करती दिखीं. शिल्पा का कहना है कि उन्हें फिल्मों में एक जैसे रोल्स ऑफर हो रहे थे. जिसके बाद एक्ट्रेस ने ब्रेक लेने का फैसला किया. ब्रेक लेने की वजह उनकी पर्सनल लाइफ भी रही. वे अपनी फैमिली को पूरा समय देना चाहती थीं.


 

Advertisement
Advertisement