scorecardresearch
 

साउथ VS बॉलीवुड पर बोलीं शिल्पा शेट्टी, 'साउथ की फिल्में चलती हैं क्योंकि उनमें कंटेंट अच्छा होता है'

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड वर्सेज साउथ फिल्म इंडस्ट्री की डिबेट सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस लड़ाई में साउथ के एक्टर्स समेत कई बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल हो गए हैं. हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिल्पा ने भी इस पर अपनी राय रखी है.

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निकम्मा के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंची शिल्पा शेट्टी
  • राज कुंद्रा पॉर्न केस पर कही ये बात

शिल्पा शेट्टी ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर सुपरवूमन के अवतार में अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. शिल्पा का यह अवतार उनकी अपकमिंग फिल्म निकम्मा के लिए है. निकम्मा के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिल्पा ने अपने किरदार, पैन इंडिया और राज कुंद्रा कॉन्ट्रोवर्सी पर बात की है. निकम्मा फिल्म में शिल्पा के साथ अभिमन्यू दस्सान और शर्लिन शेठिया भी दमदार किरदारों में हैं. 

Advertisement

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए शिल्पा ने कहा, मेरे किरदार का नाम अवनी है. यह मेरे मिजाज से बिलकुल अलग किरदार है. वो सुपरहीरो नहीं है बल्कि एक बहुत ही पॉवरफुल किरदार में है. अगर आप थिएटर शिल्पा शेट्टी को देखने जा रहे हैं, तो मैं कहूंगा न जाएं क्योंकि आपको निराशा हाथ लगेगी क्योंकि वहां अवनी शिल्पा पर भारी पड़ती है. मैंने 14 साल के बाद इस तरह के किरदार के लिए हामी भरी है. डायरेक्टर ने मुझे कन्विंस किया कि मैं ही अवनी के किरदार के साथ जस्टिफाई कर सकती हूं. यह फिल्म में वो सारी चीजें है, जो ऑडियंस को चाहिए. 

Nikamma Trailer Release: 'निकम्मे' हीरो की वाट लगाने आई सुपरवुमन शिल्पा शेट्टी, ट्रेलर में छाए भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु

पिछला दो साल मुश्किलों भरा रहा 

Advertisement

राज कुंद्रा पॉर्न केस मामले पर एक लंबे समय से शिल्पा शेट्टी ने चुप्पी साधी हुई थी. निकम्मा के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब शिल्पा से पूछा गया कि उनके लिए वह दौर कितना मुश्किलों भरा रहा, तो शिल्पा इस सवाल पर रिएक्ट करते हुए कहती हैं, मुझे लगता है कि हम यहां नई शुरूआत को सेलिब्रेट करने आए हैं. मेरे डायरेक्टर और बाकी के स्टारकास्ट ने बहुत मेहनत की है. यहां केवल मेरी जिंदगी और मेरे बारे में बात करना सही नहीं होगा. फिल्म से जुड़ी बात होगी, तो मैं जवाब जरूर दूंगी. रही बात पर्सनल लेवल पर बुरे दौर से गुजरने की, तो हम सभी अपनी अपनी जिंदगी में एक न एक बार ऐसे दौर से जरूर गुजरते हैं. पिछला दो साल केवल मेरे लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए मुश्किलों से भरा रहा है. खासकर फिल्म इंडस्ट्री का बहुत बुरा हश्र रहा है, थिएटर सालों भर बंद रहे हैं. हम सभी ने दो साल से इस वक्त का इंतजार किया है और अब वक्त सही आ चुका है. 

साउथ की फिल्मों में कंटेंट ज्यादा होता है
साउथ की फिल्मों के बढ़ती पॉप्युलैरिटी पर शिल्पा कहती हैं, 'साउथ की फिल्में इतनी चल रही है क्योंकि उनमें कॉन्टेंट होता है. मुझे निकम्मा को लेकर भी ये पूरा यकीन है कि यह फिल्म जरूर चलेगी क्योंकि इसमें कॉन्टेंट कॉमिडी और हर तरह का मसाला है.'

Advertisement

Sailesh Lodha to quit Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता' को अलविदा कहेंगे शैलेष लोढ़ा, बंद की शूटिंग! मेकर्स से किस बात पर नाराज?

मेरे इस 'निकम्मे' को अपनी दिल में जगह देना बस... 
इस दौरान अपने बेटे अभिमन्यू दस्सान के फिल्म को प्रमोट करने मां भाग्यश्री भी पहुंची थीं. भाग्यश्री अपने बेटे की तारीफ करते हुए बेहद इमोशनल हो गईं. भाग्यश्री कहती हैं, ये निकम्मा आप लोगों को कैसा लगा? काम का है न?  बहुत जान लगा दी है इसने. दो साल कोविड के दौरान इस फिल्म की शूटिंग भी चली. सोनी पिक्चर्स ने इसका इंतजार भी किया कि केवल थिएटर पर ही फिल्म आए ताकि हर कोई इस निकम्मे से मिल सके. मैं बोल नहीं सकती, इसने बहुत अच्छा काम किया है. बस यही दुआ है कि मेरा बेटा आपके दिल में उतर जाए. इस निकम्मे को आप अपने दिल में जगह देना, बस यही गुजारिश है.

Advertisement
Advertisement