मगंलवार सुबह को शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा मुंबई की आर्थर रोड जेल से दो महीने बाद बाहर निकले. पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा को कोर्ट ने 50 हजार के निजी मुचलके पर बेल दी. राज के जेल से छूटने के बाद शिल्पा शेट्टी का नया पोस्ट सामने आया है.
अपनी पोस्ट में शिल्पा शेट्टी ने क्या लिखा?
इस पोस्ट में शिल्पा शेट्टी ने पॉजिटिविटी की बात लिखी है. शिल्पा शेट्टी ने योगा करते हुए अपनी फोटो शेयर की है. इसी के साथ शिल्पा का मंत्रा शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- आपकी जिंदगी में हमेशा ऐसे पल आएंगे जो आपको नीचे धकेलेंगे. ऐसे वक्त में मुझे यकीन है कि जब आप सात बार गिरते हैं, ऐसे में आप खुद को इतना स्ट्रॉन्ग बना लेते हैं कि 8वीं बार खुद खड़े होते हैं. आपकी जिंदगी के सबसे कठिन पलों में इस वक्त को ढेर सारी हिम्मत, ताकत, धैर्य, इच्छा शक्ति की जरूरत होगी.
माथे पर तिलक लगाकर जेल से निकले राज कुंद्रा, सामने आई पहली तस्वीर
''लेकिन जिंदगी की इस जर्नी में ये खूबियां आपको और ज्यादा मजबूत करेगी. हर बार जब आप वापस उठेंगे, तब आप नए दृढ़ संकल्प और प्रेरणा के साथ असंभव को भी संभव करने के लिए वापस आएंगे.'' शिल्पा शेट्टी इन दिनों सोशल मीडिया पर पॉजिटिविटी के बारे में बात किया करती हैं. उनका हर पोस्ट जिंदगी और उसकी कठिनाइयों से लड़ने का एक संदेश देती है. शिल्पा शेट्टी के इस लाइफ मंत्रा को फैंस सपोर्ट कर रहे हैं.
Raj Kundra Bail: Raj Kundra के ट्विटर बायो पर शर्लिन चोपड़ा ने कसा तंज
शिल्पा शेट्टी ने अभी तक राज कुंद्रा पोर्नाग्राफी केस में मीडिया को कोई भी बयान नहीं दिया है. एक्ट्रेस का साफ कहना है कि वे इस बारे में कुछ भी नहीं बोलेंगी. हालांकि पुलिस को दिया शिल्पा शेट्टी का बयान जरूर पब्लिक हुआ है. जिसके मुताबिक एक्ट्रेस ने राज कुंद्रा के बिजनेस से कोई ताल्लुक ना होने की बात कही. शिल्पा का कहना है कि उन्हें राज कुंद्रा का एप हॉटशॉट कैसे काम करता है इसकी जानकारी नहीं है. राज ने शिल्पा को बताया था कि इस वे मॉडल/एक्ट्रेस की शॉर्ट एक्सपोजिंग वीडियो बनाते हैं, जिसके लिए उन्हें किसी तरह का फोर्स नहीं किया जाता.