scorecardresearch
 

Shilpa Shetty Marriage Anniversary: शिल्पा शेट्टी की शादी के 12 साल, शेयर की राजकुंद्रा संग वेडिंग फोटोज

12 साल पहले आज ही के दिन शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा शादी के बंधन में बंधे थे. ऐनिवर्सरी के मौके पर शिल्पा ने पति राज कुंद्रा के लिये एक प्यारी सी पोस्ट शेयर की है. पुराने दिनों को याद करते हुए उन्होंने तस्वीर के साथ एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है.

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा
शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिल्पा-राज कुंद्रा ऐनिवर्सरी
  • शिल्पा को याद आये पुराने दिन
  • शेयर किये शादी के यादगार पल

22 नवंबर को बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस और स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक शिल्पा शेट्टी की वेडिंग एनिवर्सरी थी. ऐनिवर्सरी के मौके पर शिल्पा ने पति राज कुंद्रा के लिये एक प्यारी सी पोस्ट शेयर की है. पुराने दिनों को याद करते हुए उन्होंने तस्वीर के साथ एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है. राज के लिये लिखे गये शिल्पा के मैसेज ने कुछ ही देर में बहुत सारे लोगों का ध्यान खींच लिया है. 

Advertisement

Rajkummar Rao-Patralekhaa Wedding Video: जब राजकुमार राव ने पत्रलेखा से कहा- थोड़ा सिंदूर तुम भी लगा दो, देखें Video

ऐनिवर्सरी पर शिल्पा का पोस्ट 
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की शादी 2009 में हुई थी और अब तक दोनों साथ में जिंदगी के कई रंग देख चुके हैं. जीवन के यादगार दिन को याद करते हुए शिल्पा शेट्टी ने वेडिंग कोलाज शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने दिल छू लेने वाला मैसेज भी लिखा है. शिल्पा लिखती हैं कि '12 साल पहले इसी मौके पर हमने एक-दूसरे से अच्छे और बुरे पलों में साथ देने, प्यार और विश्वास का वादा किया था. साथ ही हमने भगवान से हर दिन रास्ता दिखाने के लिये भी कहा था. 12 साल और मैं आगे नहीं गिन रही. हैपी ऐनिवर्सरी कुकी (राज कुंद्रा).'

शादी की सालगिरह के पोस्ट साथ ही शिल्पा शेट्टी ने उनके सभी फैंस और चाहने वालों का शुक्रिया भी अदा किया है. 

Advertisement

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं शिल्पा 
लाल साड़ी में शिल्पा शेट्टी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. सात जन्मों का वादा करते हुए राज कुंद्रा, शिल्पा को मंगलसूत्र पहनते हैं. इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस की मांग में सिंदूर भी भरा है. कमाल की बात ये है कि 12 साल पहले भी राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की शादी की तस्वीरें खूब वारयल हुईं थी और आज भी सुर्खियां बटोर रहीं हैं. 

ऑनस्क्रीन मां की मौत से दुखी अनुपमा फेम Rupali Ganguly, बोलीं- बहुत कुछ बाकी रह गया

तलाक की अटकलों पर लगा ब्रेक 
कुछ महीनों पहले जब राज कुंद्रा पॉर्नोग्राफी केस में सलाखों के पीछे गये, तब से ऐसा कहा जा रहा था कि शिल्पा और राज कुंद्रा का तलाक हो जायेगा. पर आज शिल्पा शेट्टी ने शादी की तस्वीरें पोस्ट करके तमाम अटकलों को खारिज कर दिया है. खैर, सेलेब्स की जिंदगी में ये सारे मोड़ आना आम बात है. सबसे अच्छी बात है कि दोनों अब साथ खुश हैं. 

 

Advertisement
Advertisement