scorecardresearch
 

मसूरी में Shilpa Shetty-Raj Kundra ने एन्जॉय किया क्रिसमस, एक्ट्रेस ने शेयर की हैप्पी पिक्चर

शनिवार को शिल्पा शेट्टी ने अपने मसूरी हॉलिडे की झलकियां फैंस को दी थीं. उन्होंने अपनी ट्रेकिंग करते हुए कई वीडियो शेयर कीं. बाद में उन्होंने राज, बच्चों और दोस्तों के साथ एक बड़े से क्रिसमस ट्री के सामने खिंचवाई फोटो को भी शेयर किया. फोटो को कैप्शन देते हुए शिल्पा ने लिखा, 'क्रिसमस इससे बेहतर नहीं हो सकता.' इस फोटो के साथ शिल्पा शेट्टी ने 'मैरी क्रिसमस' का स्टीकर भी लगाया. 

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा
शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिल्पा-राज ने मनाया क्रिसमस
  • मसूरी में बिता रहे समय
  • बच्चों-दोस्तों संग कर रहे मस्ती

शिल्पा शेट्टी इन दिनों क्रिसमस की छुट्टियां मनाने पति राज कुंद्रा और बच्चों के साथ मसूरी गई हुई हैं. क्रिसमस के मौके पर शिल्पा और राज ने बच्चों और अपने दोस्तों के साथ काफी एन्जॉय किया. इस सेलिब्रेशन से फोटोज सामने आ गई हैं. इनमें मीडिया की नजरों से दूर चल रहे राज कुंद्रा को भी देखा जा सकता है. 

Advertisement

शिल्पा-राज ने मनाया क्रिसमस

शनिवार को शिल्पा शेट्टी ने अपने मसूरी हॉलिडे की झलकियां फैंस को दी थीं. उन्होंने अपनी ट्रेकिंग करते हुए कई वीडियो शेयर कीं. बाद में उन्होंने राज, बच्चों और दोस्तों के साथ एक बड़े से क्रिसमस ट्री के सामने खिंचवाई फोटो को भी शेयर किया. फोटो को कैप्शन देते हुए शिल्पा ने लिखा, 'क्रिसमस इससे बेहतर नहीं हो सकता.' इस फोटो के साथ शिल्पा शेट्टी ने 'मैरी क्रिसमस' का स्टीकर भी लगाया. 

Pornography case: राज कुंद्रा के बाद शिल्पा शेट्टी की सफाई, सच कभी छिपता नहीं

शिल्पा शेट्टी के साथ एक्ट्रेस आकांक्षा मल्होत्रा इस ट्रिप पर गई है. दोनों दोस्त काफी अच्छा समय बिता रही हैं. शिल्पा ने ट्रेकिंग करते हुए आकांक्षा संग फोटो शेयर की. इस फोटो में उन्होंने दोनों को बेस्ट फ्रेंड बताया. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी एक फोटो में कैमरा को देखते हुए जीभ चिढ़ाती और बकरी को पत्तियां खिलाती भी नजर आईं. 

Advertisement

अपनी ट्रिप से पहले शिल्पा और राज कुंद्रा ने पोर्नोग्राफी केस पर अपना बयान जारी किया था. सोमवार को जारी किए इस बयान में राज कुंद्रा ने मामले को 'विच हंटिंग' बताया था. राज ने कहा, ''बहुत सोचने के बाद और ये देखने के बाद कि कई बयान और आर्टिकल मीडिया में घूम रहे हैं जो गलत हैं और मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी समझा जा रहा है, मैं बताना चाहता हूं कि मैं पोर्नोग्राफी के प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन में कभी शामिल नहीं था.'' 

पापा को मिस कर रही हैं शिल्पा शेट्टी, जन्मतिथि पर लिखा इमोशनल पोस्ट

राज कुंद्रा ने अपने बयान में कहा था कि वह इस मामले में ट्रायल के लिए तैयार हैं. उन्हें भरोसा है कि कानून गलत फैसला नहीं लेगा और सच सामने आएगा. पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को जुलाई में गिरफ्तार किया गया था. उनपर इल्जाम था कि वह पोर्नोग्राफी वीडियो बनाते हैं और उसे एक ऐप पर स्ट्रीम करते हैं. महीनेभर जेल में रहने के बाद राज कुंद्रा को जमानत पर रिहा किया गया था. 

 

Advertisement
Advertisement