अगर फनी कपल का अवॉर्ड किसी को बॉलीवुड इंडस्ट्री में देना हो तो वह शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को जाना चाहिए. हंसते साथ हैं और लोगों का हंसाते भी साथ ही हैं. खुद की मजेदार वीडियोज सोशल मीडिया पर ये पोस्ट करते हैं जो देखते ही देखते वायरल होने लगते हैं. हाल ही में राज कुंद्रा ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें शिल्पा शेट्टी और वह टोक्यो और प्रोफेसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. बता दें कि ये दोनों ही कैरेक्टर स्पैनिश वेब सीरीज- मनी हाइस्ट के हैं. राज कुंद्रा ने रीफेस ऐप के इस्तेमाल से ओरिजनल किरदारों को अपना और शिल्पा का फेस दिया है.
वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो में दोनों ही किरदार बातचीत करते नजर आ रहे हैं, लेकिन राज कुंद्रा ने इसमें एक और ट्विस्ट दिया है. वह है पंजाबी भाषा का. वीडियो में शिल्पा शेट्टी जो टोक्यो के किरदार में नजर आ रही हैं, वह पूछती हैं कि शादीशुदा महिला का पता चल जाता है, क्योंकि वह मंगलसूत्र पहनती है, लेकिन शादीशुदा मर्द का कैसे पता चल सकता है? इस पर राज अपने प्रोफेसर के किरदार में कहते हैं कि यह तो आसान है पता करना कि पुरुष शादीशुदा है या नहीं, क्योंकि वह हमेशा आपको दुखी और मायूस दिखेगा.
मालूम हो कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा हमेशा कपल गोल्स देते नजर आते हैं. हाल ही में राज कुंद्रा ने एक्स-वाइफ संग ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ी थी. उनका कहना था कि एक्स-वाइफ शिल्पा शेट्टी पर आरोप लगा रही थीं कि मेरी और उनकी शादी, एक्ट्रेस के कारण टूटी. मगर ऐसी कोई बात नहीं थी.
कैसा गाते हैं शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा, एक्ट्रेस का जवाब सुन होंगे हैरान
शिल्पा शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही 'हंगामा 2' में नजर आने वाली हैं. पिछले लंबे समय से वह स्क्रीन से दूर हैं. हालांकि, शिल्पा डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर' को हर साल जज करती नजर आती हैं. 'हंगामा 2' साल 2003 में आई फिल्म की सीक्वल है. एक्ट्रेस सब्बीर खान की निकम्मा में भी काम कर रही हैं.