19 जुलाई को राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार होने के बाद से शिल्पा शेट्टी ने डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 4 के सेट से ब्रेक ले लिया था. इस बीच शो में शिल्पा शेट्टी की जगह कई दूसरे सेलेब्स ने आकर उनकी कमी को पूरा किया. अब खबर है कि शिल्पा शेट्टी ने सुपर डांसर 4 के सेट पर 3 हफ्तों के बाद वापसी कर ली है.
सुपर डांसर 4 के सेट पर लौटीं शिल्पा शेट्टी
टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा है- ''साल 2016 में जब ये शुरू हुआ था तभी से शिल्पा शेट्टी इसे जज कर रही हैं. मेकर्स शो में शिल्पा की वापसी का इंतजार कर रहे थे और उनकी जगह किसी दूसरे सेलेब्स को नहीं रखना चाहते थे. हमें खुशी है कि शिल्पा ने शो में वापसी कर ली है. उम्मीद है कि वो शो में इसके सीजन खत्म होने तक बनी रहेंगी.''
कुंदन के झुमके, मोतियों का हार, कुछ ऐसा था Rhea kapoor का ब्राइडल लुक
''पति के पोर्न केस में फंसने के बाद शिल्पा के लिए शो में वापसी करने का फैसला इमोशनल था इसके लिए उन्हें काफी हिम्मत भी जुटानी पड़ी. मेकर्स काफी खुश है कि शिल्पा शो में लौट चुकी हैं. इसकी वजह से अब उन्हें शिल्पा शेट्टी का रिप्लेसमेंट नहीं ढूंढना पड़ेगा. मालूम हो, शिल्पा शेट्टी ये शो अनुराग बसु और गीता कपूर के साथ जज करती हैं.''
सुपर डांसर 4: अनुराग बसु ने शिल्पा को मैसेज कर पूछा- शो में कब करेंगी वापसी, नहीं मिला जवाब
शिल्पा शेट्टी की गैरमौजूदगी में, संगीता बिजलानी, जैकी श्रॉफ, टेरेंस लुइस, सोनाली बेंद्रे, मौसमी चटर्जी, करिश्मा कपूर गेस्ट बनकर पहुंचे थे. सुपर डांसर 4 के अगले एपिसोड में इंडियन आइडल के विनर्स स्पेशल अपीयरेंस देंगे. फिलहाल राज कुंद्रा पोर्नाग्राफी केस में न्यायिक हिरासत में हैं. राज कुंद्रा पर लगे आरोपों के बाद शिल्पा शेट्टी को भी सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था. शिल्पा शेट्टी ने क्राइम ब्रांच को दिए बयान में कहा था कि उनका राज कुंद्रा की कंपनी से कोई लेना देना नहीं है.