शिल्पा शेट्टी सुपर डांसर: चैप्टर 4 को जज करती दिखाई देती हैं. उनके आउटफिट, डांसिंग, और एक्टिंग के सभी दीवाने हैं. शिल्पा शेट्टी अक्सर शो के दौरान अपने परिवार के सदस्यों की भी चर्चा करती नजर आती हैं. अब सिंगर कुमार सानू वाले एक एपिसोड में शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा को लेकर खुलासा करती हैं.
एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट सानू के हिट गानों पर डांस करेंगे. आपको बता दें सिंगर अपनी पुरानी यादों को तजा करते हुए कुछ लोकप्रिय गीतों को भी गाएंगे. उनका इस एपिसोड के लिए उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
शिल्पा ने खोला राज
इसके बाद शिल्पा ने सानू से फिल्म "कभी हां कभी ना" से "वो तो है अलबेला" सॉन्ग गाने की रिक्वेस्ट की, यह कहते हुए कि यह उनके पति के पसंदीदा ट्रैक में से एक है. इस दौरान शिल्पा कहती हैं, "राज परफेक्ट हैं, लेकिन वह गा नहीं सकते" जिस समय मेरे पति ने इस सॉन्ग को गाने की कोशिश की थी तभी मुझे समझ आ गया था कि ये कभी सिंगिंग नहीं कर सकते इसलिए, अब मुझे लगता है कि वह इस मैसेज से जरूर सीखेंगे की उन्हें वास्तव में कैसे गाना चाहिए."
एकता कपूर ने शेयर की बेटे की शरारत, बोलीं- मां से ज्यादा लड़कियों में इंटरेस्ट
सानू ने साझा किया कि वह ये सभी गाने पहली बार किसी रियलिटी शो में गा रहे हैं. गाने के बाद उन्होंने कहा, "मैं राज कुंद्रा से कभी नहीं मिला, लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वह कितना भी अच्छा या बुरा गायक क्यों न हो, जब भी उन्हें मेरी जरूरत होगी, मैं उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहूंगा" सुपर डांसर: चैप्टर 4" सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर टेलीकास्ट होता है.
बिग बॉस के वो एक्स कंटेस्टेंट्स जिनके ट्रांसफॉर्मेशन को देख आप रह जाएंगे हैरान
राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और मजेदार वीडियो शेयर कर फैंस का मनोरंजन करते हैं. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने साल 2009 में शादी की थी. हालांकि यह बात कम ही लोग जानते हैं कि शिल्पा, राज की दूसरी पत्नी हैं. शादी के बाद कपल ने 21 मई 2012 को बेटे विआन को जन्म दिया और 15 फरवरी 2020 को बेटी का स्वागत किया.