scorecardresearch
 

2022 में Shilpa Shetty ने पति Raj Kundra संग शेयर की पहली पोस्ट, आशीर्वाद लेने पहुंचीं शिरडी मंदिर

इस साल पति राज कुंद्रा के साथ शिल्पा की यह पहली पोस्ट है. पिछले कई महीनों से शिल्पा ने राज के साथ एक भी पोस्ट शेयर नहीं की थी.

Advertisement
X
राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी
राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राज संग शिल्पा ने शेयर की पहली पोस्ट
  • साईं बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचा कपल

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. बुधवार को एक्ट्रेस ने पति राज कुंद्रा संग एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों शिरडी साईं बाबा मंदिर में बाबा का आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं. इस साल पति राज कुंद्रा के साथ शिल्पा की यह पहली पोस्ट है. पिछले कई महीनों से शिल्पा ने राज के साथ एक भी पोस्ट शेयर नहीं की थी. 

Advertisement

वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो में शिल्पा शेट्टी मरून सूट पहने नजर आ रही हैं. मैचिंग जूलरी और ब्लैक कलर का मास्क पहना हुआ है. बालों को खुला रखा है. वहीं राज कुंद्रा ग्रे कलर का कुर्ता पहने दिखाई दे रहे हैं. शिल्पा और राज दोनों ही साथ में खड़े होकर साईं बाबा का आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा, "सबका मालिक एक, श्रद्धा और साबूरी. ओम् साईं राम."

पिछले साल शिल्पा शेट्टी परिवार के साथ क्रिसमस मनाने के लिए मसूरी गई थीं. इंस्टाग्राम पर शिल्पा ने कई वीडियोज और फोटोज पोस्ट किए थे. उन्होंने फैन्स को अपने वेकेशन की झलक दिखाई थी. राज कुंद्रा के साथ शिल्पा काफी लंबे समय बाद क्वालिटी टाइम स्पेंड करने मसूरी गई थीं. यहां से एक्ट्रेस ने जलेबी खाते हुए खुद का एक वीडियो शेयर किया था. 

Advertisement

Shilpa Shetty ने शेयर की मोटिवेशनल पोस्ट, बताए डीप ब्रीथ के फायदे

वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी की अगली फिल्म शब्बीर खान की 'न‍िकम्मा' है. इसमें वह अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेठ‍िया संग नजर आएंगी. कुछ समय पहले ही उनकी फिल्म 'हंगामा 2' रिलीज हुई थी. इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस ने अपनी वापसी की थी मगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं. 

 

Advertisement
Advertisement