22 दिसंबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पापा की बर्थ एनिवर्सरी है. सुरेंद्र शेट्टी का 2016 में निधन हो गया था. जब दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो रास्ते में ही मौत हो गई. आज इस दुनिया में वह नहीं हैं लेकिन उनका बेटियां अपने पापा को बहुत मिस कर रही हैं.
शिल्पा ने शेयर किया पोस्ट
शिल्पा शेट्टी अपने पापा के काफी क्लोज थीं. उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर फोटो शेयर करके शिल्पा ने पोस्ट किया है, जिसमें उनके साथ सुरेंद्र शेट्टी और शमिता शेट्टी भी नजर आ रहे हैं. बर्थडे विश करते हुए शिल्पा ने लिखा- "हैप्पी बर्थडे पापा, हमें पता है आप गर्जियन एंजल बनकर आज भी हमारी रक्षा कर रहे हैं. और हमारे मुश्किल समय में हमारे साथ हैं. टुंकी आपको अपने पास चाहती है डैडी, मुझे पता है आप अभी उसके पास ही हैं, लव यू."
इंडियन आइडल 12 फेम Sayli Kamble ने BF संग की सगाई, प्यार में डूबा दिखा कपल
शिल्पा ने किया राज कुंद्रा का सपोर्ट
फिलहाल शमिता शेट्टी बिगबॉस 15 के हाउस में हैं. और शिल्पा मुंबई में हैं लेकिन उन पर इतने दिनों से पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी को लेकर परेशानियां थी. कुछ दिन पहले ही राज कुंद्रा को कोर्ट द्वारा बेल दे दी गई उसके बाद राज कुंद्रा के सफाई वाले बयान पर शिल्पा ने ट्वीट कर उनका सपोर्ट किया है.