हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के घर पर गणपति बप्पा विराजे हैं. शिल्पा ने सालों पुरानी प्रथा को जारी रखते हुए अपने पति राज कुंद्रा की गैरमौजूदगी में भी बप्पा का घर में स्वागत किया. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर गणेश आरती का वीडियो शेयर किया है.
बेटे संग गणेश आरती करती नजर आईं शिल्पा शेट्टी
वीडियो में शिल्पा शेट्टी अपने बेटे वियान संग आरती करते हुए नजर आ रही हैं. कैप्शन में शिल्पा शेट्टी ने लिखा- हर साल की तरह इस साल भी हमारे गन्नु राजा साथ हैं, तो हर संकट की मात है. सालों पुरानी अपनी प्रथा को जारी रखते हुए आपको दुआएं भेज रही हूं. उम्मीद है कि बप्पा की कृपा से आपको सारी परेशानियां और बाधाएं दूर करने में मदद मिलेगी. गणपति बाप्पा मोरिया.
तालिबान से हाथ मिलाने को तैयार देशों को जावेद अख्तर ने लगाई लताड़, बोले- फिर भूल जाएं न्याय-मानवता
इससे पहले शिल्पा शेट्टी ने बेटे वियान और बेटी समिशा संग फोटो शेयर की थी. जिसमें वे दोनों बच्चों को बप्पा के पंडाल में बैठकर मिठाई खिलाती हुई नजर आ रही थीं. ये तस्वीरें शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने लिखा था- ॐ गन गणपतए नमो नमः! श्री सिद्धिविनायक नमो नमः! अष्ट विनायक नमो नमः! गणपति बाप्पा मोरिया! साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि गणपति बप्पा उनके घर फिर लौट आए हैं. ये बप्पा का उनके घर में 11वां आगमन है.
पवित्र रिश्ता एक्टर शाहीर शेख बने पिता, पत्नी रुचिका कपूर ने दिया बेटी को जन्म
बता दें, शिल्पा शेट्टी की जिंदगी में इस वक्त काफी उथल पुथल चल रही है. उनके पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में जेल में बंद हैं. पहले कुछ दिन शिल्पा शेट्टी ने खुद को लो प्रोफाइल रखा था. वे सोशल मीडिया से दूर थीं. डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 4 के सेट पर भी नहीं जा रही थीं. लेकिन 3 हफ्ते के गैप के बाद शिल्पा ने काम पर जाना शुरू किया. अब उनकी पब्लिक अपीयरेंस भी नजर आती है. शिल्पा मुश्किल की इस घड़ी में खुद को पॉजिटिव और आशावादी बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रही हैं. शिल्पा को बप्पा पर पूरा भरोसा है कि वे उनकी सारी मुश्किलों का समाधान निकालेंगे.