scorecardresearch
 

सिर 'मुंडवाने' के बाद ऐसा था Shilpa Shetty का रिएक्शन, Video शेयर कर बोलीं- हेयर ड्रेसर को लग रहा था डर

शिल्पा ने अपने वीडियो के कैप्शन में यह भी बताया कि उनके आधे सिर को गंजा करने से पहले उनके हेयर ड्रेसर एक्ट्रेस से ज्यादा डरे हुए थे. लेकिन वीडियो में शिल्पा को देखकर लग रहा है कि वो अपने इस नए हेयर कट को काफी एन्जॉय कर रही हैं. 

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया हेयर कट का इनसाइड वीडियो
  • वायरल हो रहा शिल्पा का नया हेयर लुक
  • इंटरनेट पर छाया वीडियो

बॉलीवुड की फैशन क्वीन शिल्पा शेट्टी अपने नए हेयर कट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. शिल्पा के हेयर स्टाइल के चर्चे हर जगह छाए हुए हैं. शिल्पा ने हाल ही में अपने नए हेयर लुक को फ्लॉन्ट करते हुए अपना एक रील वीडियो शेयर किया, जिसके बाद से शिल्पा के हेयर लुक के वीडियो ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया. 

Advertisement

शिल्पा ने शेयर किया नए हेयर कट का इनसाइड वीडियो
शिल्पा शेट्टी ने अब अपने नए हेयर मेकओवर का इनसाइड वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में शिल्पा शेट्टी की बैकसाइड दिखाई दे रही है. शिल्पा चेयर पर बैठी हुई हैं और उनके हेयर ड्रेसर पीछे से एक्ट्रेस के सिर के नीचले हिस्से को शेव कर रहे हैं. देखते ही देखते है शिल्पा के हेयर ड्रेसर उनके सिर के नीचे हिस्से को गंजा कर देते हैं. सिर मुंडवाने के बाद शिल्पा कैमरे में देखकर थम्स अप करते हुए नजर आ रही हैं. 

शिल्पा का सिर मुंडने से पहले डरे हुए थे हेयर ड्रेसर
शिल्पा ने अपने वीडियो के कैप्शन में यह भी बताया कि उनके आधे सिर को गंजा करने से पहले उनके हेयर ड्रेसर एक्ट्रेस से ज्यादा डरे हुए थे. लेकिन वीडियो में शिल्पा को देखकर लग रहा है कि वो अपने इस नए हेयर कट को काफी एन्जॉय कर रही हैं. 

Advertisement

वीडियो में आप देख सकते हैं कि शिल्पा ने अपने सिर के पीछे के नीचले हिस्से को मुंडवा लिया है.  शिल्पा ने अपने न्यू हेयर स्टाइल को अंडरकट बज कट बताया है. 

फेयरीटेल से कम नहीं है अमृता राव-RJ अनमोल की लव स्टोरी, 11 साल बाद फैंस संग करेंगे शेयर 

Shilpa Shetty ने 'मुंडवाया' आधा सिर, एक्ट्रेस का नया हेयरस्टाइल हुआ वायरल 

शिल्पा के हेयर स्टाइल पर फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट
शिल्पा का यह नया अंडरकट बज कट हेयर स्टाइल कुछ यूजर्स को तो काफी पसंद आ रहा है और वो शिल्पा के वीडियो पर फायर इमोजी के साथ अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो आधा सिर मुंडवाने पर एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल कर रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement