बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को किसी भी तरह की निगेटिविटी छू नहीं पा रही है. शुक्रवार को एक्ट्रेस ने खुद की ब्राइट येलो और पिंक लहंगे में फोटो शेयर की. इसके साथ ही उन्होंने एक कैची कैप्शन भी लिखा. दरअसल, शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा के कारण सुर्खियों में आई हुई हैं. सोशल मीडिया से उन्होंने कुछ समय के लिए दूरी बनाई थी, लेकिन अब वह फिर से वापसी कर चुकी हैं और फैन्स को पल-पल के अपडेट्स देती नजर आती हैं.
शिल्पा ने लिखा यह कैप्शन
इंस्टाग्राम पर शिल्पा शेट्टी ने जो ब्राइट येलो-पिंक लहंगे में फोटो शेयर की है, वह जॉर्जट का बना है. ब्लाउड की बलून ऑर्गेंजा स्लीव्ज हैं और इसके साथ एक्ट्रेस ने मस्टर्ड दुपट्टा कैरी किया है. साथ ही मीनाकारी बेल्ट लगाई हुई है. फोटो शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कैप्शन में लिखा, "मैं आजकल अपनी लाइफ के ब्राइट साइड को देख रही हूं."
कैप्शन से ऐसा लग रहा है कि एक्ट्रेस अपनी लाइफ में चीजों से मूव ऑन करना चाह रही हैं. वह धीरे-धीरे ट्रैक पर आ रही हैं और पॉजिटिविटी की ओर ध्यान दे रही हैं. करीब दो लाख से भी ज्यादा लोगों ने शिल्पा की इस फोटो को पसंद किया है. हजारों की तादाद में एक्ट्रेस की फोटो पर कॉमेंट्स आए हुए हैं. एक फैन ने लिखा, "आप सच में काफी ब्राइड दिख रही हैं." एक और फैन ने लिखा, "सुरंग के आखिर में हमेशा लाइट होती है. यह वक्त भी निकल जाएगा."
Pornography case: अपने बयान में शिल्पा शेट्टी ने क्या कहा? जानें 10 बड़ी बातें
बता दें कि शिल्पा शेट्टी के बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस के सिलसिले में जुलाई के महीने में गिरफ्तार हुए थे. दो महीने की कस्टडी के बाद राज कुंद्रा हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आए. जब राज कुंद्रा जेल में ते तो शिल्पा शेट्टी ने कई पोस्ट्स शेयर कीं, जिसमें उन्होंने बताया कि जो मुश्किल घड़ी चल रही है, उससे वह बाहर आएंगी और आगे आने वाली मुश्किल घड़ी का भी डटकर सामना करेंगी.