बॉलीवुड ब्यूटी शिल्पा शेट्टी का फैशनेबल अवतार चर्चा में बना रहता है. वे अपने लुक्स और स्टाइल स्टेटमेंट के साथ एक्सपेरिमेंट करने से जरा भी नहीं चूकती हैं. शिल्पा को एक बार फिर फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट करते देखा गया. ये बात और है कि ऐसा करने पर उन्हें लोग लेडी रणवीर सिंह कहने लगे.
अलग-अलग जूते पहनने पर ट्रोल शिल्पा शेट्टी
बुधवार रात शिल्पा शेट्टी दबंग टूर के लिए रियाद निकली हैं. कलीना एयरपोर्ट पर शिल्पा शेट्टी को पैपराजी ने कैप्चर किया. इस दौरान शिल्पा के जूतों ने सभी का ध्यान खींचा. एक्ट्रेस के दोनों पैरों में अलग अलग डिजाइन के स्नीकर थे. शिल्पा कैजुअल लुक में दिखीं. उन्होंने ब्लैक लैदर जैकेट, व्हाइट टॉप, ब्लैक treggings पहनी थी. एक्ट्रेस ने अपने लुक को दोनों पैरों में अलग अलग कलरफुल स्नीकर पहनकर पूरा किया. ऑरेंज हैंडबैग और ईविल आई नेकलेस उनके लुक को कॉम्पलिमेंट कर रहे थे.
कब सामने आएगा विक्की-कटरीना की शादी का वीडियो? नहीं हो रहा इंतजार तो देखिए ये वीडियो
शिल्पा की फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हुई यूजर्स उनके शूज पर कमेंट करने लगे. एक शख्स ने शिल्पा को लेडी रणवीर सिंह कहा. क्योंकि रणवीर को उनके एसेंट्रिक आउटफिट्स के लिए ही जाना जाता है. दूसरे यूजर ने शिल्पा का मजाक उड़ाते हुए लिखा- ये अलग अलग जूते कौन से मंदिर से चुराए हैं. किसी ने शिल्पा को कार्टून बताया तो किसी ने कहा अजब और कैरेबियन स्टाइल कहा.
katrina kaif-Vicky Kaushal Wedding: कंडोम कंपनी ने किया पर्सनल कमेंट, हुआ वायरल
शिल्पा शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो टीवी शोज जज करती नजर आती हैं. इस बार वे भी सलमान खान के दबंग टूर का हिस्सा बनी हैं. शिल्पा ने लंबे अंतराल के बाद फिल्मों में कमबैक कर लिया है. वे प्रियदर्शन की फिल्म हंगामा 2 में नजर आईं. इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया.