scorecardresearch
 

Shilpa Shetty कॉपी किया K3G में SRK का हेलीकॉप्टर शॉट, मारी जबरदस्त एंट्री

वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने लिखा, ''घर आने की फीलिंग का कोई हिसाब नहीं है. वैसे हम सभी के अंदर थोड़ा सा K3G है.'' शिल्पा के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो पर फैंस कमेंट कर रहे हैं और शिल्पा की तारीफ कर रहे हैं. 

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिल्पा ने वीडियो में दिखाया टशन
  • हेलीकॉप्टर से शिल्पा ने की एंट्री

शिल्पा शेट्टी छुट्टियां मनाकर वापस आ गई हैं. शिल्पा ने मुंबई में जबरदस्त एंट्री की है. शिल्पा शेट्टी ने हेलीकॉप्टर से बहुत कूल एंट्री ली. इसका वीडियो भी शिल्पा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में शिल्पा शेट्टी को हेलीकॉप्टर से उतरा जाते हुए देखा जा सकता है. ऑल ब्लैक लेदर आउटफिट में शिल्पा शेट्टी बढ़िया लग रही हैं. 

Advertisement

शिल्पा ने वीडियो में दिखाया टशन

वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने लिखा, ''घर आने की फीलिंग का कोई हिसाब नहीं है. वैसे हम सभी के अंदर थोड़ा सा K3G है.'' शिल्पा के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो पर फैंस कमेंट कर रहे हैं और शिल्पा की तारीफ कर रहे हैं. 

Shilpa Shetty ने लिए जलेबी-रबड़ी के मजे, मसूरी से शेयर किया Video

शिल्पा शेट्टी, अपने पति राज कुंद्रा और बच्चों के साथ मसूरी में क्रिसमस की छुट्टियां मनाने गई थीं. इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. शिल्पा के साथ छुट्टियों पर उनकी दोस्त आकांक्षा भी थीं. शिल्पा शेट्टी और उनके परिवार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. 

Shilpa Shetty को पसंद हैं गलतियां! कहा- दोबारा जीवन मिलेगा तो भी करना चाहूंगी

Advertisement

कुछ समय पहले पोर्नोग्राफी केस को लेकर शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने बयान जारी किया था. राज ने इस पूरे मामले को विच हंट बताया था. राज ने यह भी कहा था कि उन्होंने कभी पोर्नोग्राफी वीडियो को ना तो बनाया है और ना ही प्रोड्यूस किया है. राज ने यह भी कहा था कि उन्हें कानून पर भरोसा है. 

 

Advertisement
Advertisement