scorecardresearch
 

जब Shilpa Shetty से पूछा गया पति Raj Kundra पर सवाल, एक्ट्रेस ने दिया था करारा जवाब

वीड‍ियो में श‍िल्पा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में देखी जा सकती हैं. मीड‍िया उनसे राज कुंद्रा को लेकर सवाल करती ही है कि श‍िल्पा कहती हैं- क्या मैं राज कुंद्रा हूं, क्या मैं उनकी तरह दिखती हूं, कौन हूं मैं?

Advertisement
X
श‍िल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा
श‍िल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श‍िल्पा से पूछा गया था राज कुंद्रा पर सवाल
  • एक्ट्रेस ने दिया था ये जवाब
  • वायरल हुआ पुराना वीड‍ियो

श‍िल्पा शेट्टी इन दिनों अपनी फैमिली लाइफ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. पति राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस के सामने आने के बाद श‍िल्पा से भी पूछताछ की गई थी. लेक‍िन खुद की अलग पहचान रखने वाली शिल्पा पब्ल‍िक में राज कुंद्रा के बारे में बात करने से हमेशा बचती आई हैं. ऐसा ही उनका एक पुराना वीड‍ियो सामने आया है जहां श‍िल्पा राज कुंद्रा को लेकर किए सवाल पर करारा जवाब देती नजर आईं.   

Advertisement

वीड‍ियो में श‍िल्पा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में देखी जा सकती हैं. मीड‍िया उनसे राज कुंद्रा को लेकर सवाल करती ही है कि श‍िल्पा कहती हैं- क्या मैं राज कुंद्रा हूं, क्या मैं उनकी तरह दिखती हूं, कौन हूं मैं? उन्होंने आगे कहा- मेरा मानना है कि एक सेलिब्रिटी के तौर पर आपको कभी श‍िकायत नहीं करनी चाह‍िए और ना किसी चीज पर सफाई देनी चाह‍िए. ये मेरी जिंदगी की फिलॉसफी रही है.'

शिल्पा शेट्टी ने शेयर की लाइफ को लेकर पोस्ट, बोलीं- सबकुछ टेंपरेरी है

सोशल मीड‍िया पर शेयर करती हैं फैमिली लाइफ 

ऐसे और भी मौके रहे हैं जब श‍िल्पा ने पब्ल‍िक के सामने अपनी पर‍िवार को लेकर पूछे सवालों पर कुछ ना कहना बेहतर समझा है. वे सोशल मीड‍िया के जर‍िए अपने पति बच्चों और घर के बारे में चीजें साझा करती रहती हैं, पर सार्वजन‍िक जगहों पर बातें करना पसंद नहीं करती हैं. 

Advertisement

Pornography case: अपने बयान में शिल्पा शेट्टी ने क्या कहा? जानें 10 बड़ी बातें
 
पोर्नोग्राफी केस में श‍िल्पा से भी हुई पूछताछ 

बता दें श‍िल्पा शेट्टी की फैमिली लाइफ इन दिनों कुछ ठीक नहीं है. पोर्नोग्राफी केस में फंसे श‍िल्पा के पति राज कुंद्रा हाल ही में जमानत पर बाहर आए हैं. उनके पर‍िवार के लिए ये थोड़ी राहत की बात जरूर है, पर परेशान‍ियां खत्म नहीं हुई हैं. केस के दौरान की बात करें तो मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा के केस में एक्ट्रेस से भी पूछताछ की थी. इस घटना के बाद श‍िल्पा भी काफी ट्रोल हुईं थी. 


 

Advertisement
Advertisement