बिजनेसमैन राज कुंद्रा पिछले 2 महीने से पोर्नोग्राफी केस के चलते जेल की सलाखों के पीछे हैं. सोमवार को राज कुंद्रा के लिए इन 63 दिनों में पहली बार एक राहत की खबर आई. उन्हें 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत मिली. राज कुंद्रा को बेल मिलने की वजह से उनके परिवारवाले काफी खुश हैं. शिल्पा शेट्टी के बाद अब उनके बेटे वियान ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर किया है.
पिता को बेल मिलने के बाद राज कुंद्रा के बेटे का पोस्ट
वियान कुंद्रा ने गणेश चतुर्थी की फोटो शेयर की है. जहां गणपति बप्पा के दरबार में शिल्पा शेट्टी अपने दोनों बच्चों को गोद में बैठाए हुए नजर आ रही हैं. कैप्शन में वियान ने लिखा- भगवान गणेश की सूंड जितना लंबा जीवन, उनके चूहे के समान छोटी मुसीबत, पल मोदक के समान स्वीट. गणपति बप्पा मोरया.
बिग बॉस 15 में होगी ऐसे कंटेस्टेंट की एंट्री, जिसे आजतक किसी ने नहीं देखा, राखी सावंत से है कनेक्शन
शिल्पा ने शेयर किया था पॉजिटिव कोट
राज कुंद्रा को बेल मिलने के बाद शिल्पा शेट्टी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था. इससे अंदाजा लगा था कि पति को बेल मिलने के बाद वे कितनी खुश और रिलैक्सड हैं. इंस्टा स्टोरी पर पॉजिटिव कोट शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा- इंद्रधनुष का अस्तित्व ये बताने के लिए ही है कि एक बुरे तूफान के बाद भी खूबसूरत चीजें हो सकती हैं. इन बीते 2 महीनों में शिल्पा शेट्टी के परिवार ने काफी मुसीबतें झेली हैं. मगर किसी भी पल शिल्पा कमजोर नहीं पड़ीं. शिल्पा ने चुनौतियों का आगे आकर सामना किया.
शिल्पा ने हिम्मत से किया मुसीबतों का सामना
वे शूट पर भी गईं और परिवार-बच्चों का भी ख्याल रखा. शिल्पा ने राज कुंद्रा के लिए वैष्णों देवी के मंदिर में भी हाजिरी लगाई. शिल्पा ने हर साल की तरह इस बार भी अपने घर पर गणपति बप्पा को स्थापित किया. शिल्पा ने राज कुंद्रा की गैरमौजूगी में अपने सभी जिम्मेदारी को अच्छे से निभाया. राज कुंद्रा केस में पुलिस ने शिल्पा का भी बयान दर्ज किया था. शिल्पा ने साफ कहा था कि वे पति के बिजनेस के बारे में कुछ नहीं जानती. वे अपने काम में बिजी थीं. राज कुंद्रा को पुलिस ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था. राज पर कई मॉडल/एक्ट्रेसेज ने उनकी अश्लील फिल्म बनाकर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बेचने का आरोप लगाया.