पोर्नोग्राफी केस में बिजनेसमैन राज कुंद्रा जेल की सलाखों के पीछे हैं. राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाकर उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बेचने का आरोप है. राज कुंद्रा पर पूनम पांडे समेत कई मॉडल्स ने गंभीर आरोप लगाए हैं. राज कुंद्रा केस में मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का बयान भी दर्ज किया था. अपने बयान में शिल्पा शेट्टी ने क्या कहा था उसकी Exclusive डिटेल आज तक के हाथ लगी है.
एक्ट्रेस ने अपने बयान में क्या 10 बड़ी बातें कहीं, चलिए उनके बारे में जानते हैं.
#1.शिल्पा शेट्टी ने Armsprime मीडिया कंपनी के काम के बारे में बताया. उनके मुताबिक, ये कंपनी शॉर्ट वीडियोज बनाती थी. जिनमें एक्ट्रेस अपनी मर्जी के मुताबिक एक्सपोज किया करती थी.
#2.राज कुंद्रा ने Armsprime मीडिया कंपनी को 2019 में ज्वॉइन किया था. इसके जरिए वे अच्छा प्रॉफिट कमा रहे थे. इस कंपनी में राज के पार्टनर सौरव कुशवाहा थे. जिनसे वे बाद में अलग हो गए थे.
#3.शिल्पा ने उमेश कामथ को जानने की बात कबूली. एक्ट्रेस ने कहा कि उमेश उनकी कंपनी वियान इंडस्ट्रीज में काम करते थे.
परिवार इंडस्ट्री का हिस्सा है, पब्लिक फिगर होना खटकता है, बोलीं कृष्णा श्रॉफ
#4.राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी की बताया था कि उमेश कामथ गहना वशिष्ठ के साथ मिलकर पोर्न वीडियो बनाता था. फिर उसे बेचा करता था. इसी वजह से उमेश कामथ को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
#5.शिल्पा शेट्टी ने बॉलीफेम एप के बारे में कुछ भी मालूम नहीं होने की बात की. गौरतलब है कि बॉलीफेम एप राज का नया प्रोजेक्ट था इस पर वे काम करने जा रहे थे.
#6.शिल्पा को नहीं मालूम था कि वियान इंडस्ट्री के जरिए हॉटशॉट एप को बनाया गया था. इसके जरिए पोर्न वीडियो बनाए जाते थे और बेचे जाते थे.
#7.शिल्पा ने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि वे राज कुंद्रा के बिजनेस के बारे में कुछ नहीं जानती थी. वे ना ही राज से उनके बिजनेस के बारे में पूछती थीं और ना ही राज कुंद्रा उन्हें कुछ बताते थे.
राज कुंद्रा की बढ़ती मुश्किलों के बीच माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचीं शिल्पा शेट्टी
#8. शिल्पा ने कहा- मैं अपने काम में बिजी थी और मैं अपने पति से ये नहीं पूछती थी कि वे क्या करते हैं. वे मुझे अपने काम के बारे में कुछ नहीं बताते थे. मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता.
#9.राज कुंद्रा के उनके पार्टनर सौरव कुशवाहा संग मतभेद हो गए थे. जिसके बाद दोनों की पार्टनरशिप खत्म हो गई थी. वे दोनों अलग हो गए थे.
#10.शिल्पा ने राज कुंद्रा संग अपनी मुलाकात का जिक्र किया. बताया कि उनकी मुलाकात कैसे हुई और फिर उनकी शादी हो गई.