बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति बिजनेसमेन राज कुंद्रा के खिलाफ क्राइम ब्रांच द्वारा पोर्नोग्राफी केस में मामला दर्ज कर किया गया था. जेल में 3 महीने बिताने के बाद राज कुंद्रा को जमानत दे दी गई. उसके बाद से ही राज कुंद्रा मीडिया के सामने आने से कतरा रहे, साथ ही राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना भी बंद कर दिया था.
शिल्पा शेट्टी आईं सपोर्ट में
इसी बीच इतने दिनों बाद राज कुंद्रा ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सफाई दी. जिसको लेकर अब उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी भी उनके सपोर्ट में सामने आई हैं. अपने ट्विटर हैंडल पर Winston Churchill द्वारा लिखा गया कोट ट्वीट करते हुए सच को बदला नहीं जा सकता, आप शायद सच से वाकिफ न हो, लेकिन अंत में सच सामने आ ही जाता है. शिल्पा द्वारा ट्वीट किया हुआ यह कोटेशन यूके के पूर्व प्रधानमंत्री Winston Churchill द्वारा लिखा गया है.
राज कुंद्रा ने कहा मुझे फसाया गया है
सोमवार यानि कि 20 दिसंबर को राज कुंद्रा ने सफाई देते हुए बयान जारी किया था कि उनको जानकर फसाया गया है. और मीडिया ने उनके खिलाफ इतनी खबरें निकाल कर पहले ही स्टेटमेंट दे दिया कि में दोषी हूं. बहुत से बयानों के बाद मैंने अपनी चुप्पी तोड़ी है लेकिन लोगों ने मेरी चुप्पी को मेरा कमजोरी समझ लिया था.
क्या हुआ Urfi Javed? कपड़े कैसे जल गए? अतरंगी फैशन पर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस
पोर्नोग्राफी में कभी नहीं हुआ शामिल
मैं कहना चाहता हूं कि मैं पोर्नोग्राफी को बनाने को लेकर कभी भी शामिल नहीं हुआ हूं. इस चीज में मुझे फसाया गया है. यह मामला काफी संघीन है इसलिए मैं कुछ भी स्पष्ट नहीं कर सकता, लेकिन मैं मुकदमा लड़ने के लिए के लिए तैयार हूं साथ ही अपनी न्यायपालिका पर भी पूरा विश्वास रखता हूं.
Tiger Shroff के फैंस को झटका, एक्टर की आंख में लगी चोट, शेयर की फोटो
फिलहाल जेल से बाहर हैं राज कुंद्रा
राज कुंद्रा ने अपने खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों से इनकार किया है, हाल ही में अश्लील वीडियो के बनाने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा उन्हें बेल दी जा चुकी है.