शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्न केस के आरोप में दो महीने सलाखों के पीछे काटने के बाद सितंबर में जेल से बाहर आए हैं. दोनों राज और शिल्पा के लिए बीते कुछ महीने बेहद मुश्किल भरे थे. पोर्न केस जैसे संगीन मामले में उनकी संलिप्तता पूरे परिवार पर लांछन लगा रही थी. इस मुसीबत से थोड़ी राहत मिलने के बाद अब राज और शिल्पा दोनों ही भगवान के दर पर परिवार की खुशी की मन्नत मांग रहे हैं.
बगलामुखी मंदिर में कष्टों के निवारण के लिए की पूजा
राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टे, दोनों पति-पत्नी हाल ही में धर्मशाला स्थित मां बगलामुखी मंदिर गए थे. बगलामुखी माता के मंदिर की खासियत बताई जाती है कि यहां दूर-दूर से लोग तांत्रिक पूजा करने आते हैं. मान्यता है कि इस मंदिर में कष्टों के निवारण और शत्रुओं के नाश के लिए तांत्रिक पूजा की जाती है.
स्नेक प्रिंट आउटफिट में कृष्णा श्रॉफ का फोटोशूट, कीमत 5200 रुपये
शिल्पा और राज माता बगलामुखी मंदिर में पीले वस्त्र में नजर आए थे. इससे पहले दोनों पति-पत्नी कांगड़ा के सिद्ध मंदिरों में मत्था टेका था. उन्होंने चामुंडा नंदीकेश्वर धाम मंदिर में पूजा अर्चना की थी. दोनों के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे.
Bigg Boss 15: Afsana Khan के पैनिक अटैक पर Rashami Desai ने किया रिएक्ट, बोलीं- कोई दूध का धुला नहीं
जब वैष्णो माता के दर्शन करने अकेलीं पहुंचीं शिल्पा
शिल्पा ने कुछ समय पहले राज कुंद्रा की जमानत के बाद वैष्णो देवी माता के दर्शन किए थे. वे अकेली हीं माता के दर पर पहुंची थीं. वैष्णो देवी के दरबार से उनकी तस्वीरें सामने आई थीं. अब शिल्पा अपने पति राज के साथ मंदिर में अपने परिवार पर आए मुसीबत से छुटकारा पाने की हर मुमकिन तोड़ ढूंढ रही हैं.