scorecardresearch
 

राज कुंद्रा के पिता को शिल्पा ने किया बर्थडे विश, बोलीं- आप हैं दुनिया के बेस्ट फादर-इन-लॉ

शिल्पा शेट्टी अपने इन लॉज के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. वह अक्सर अपने ससुर बाल कृष्णा कुंद्रा और सास ऊषा रानी कुंद्रा संग फोटोज पोस्ट करती नजर आती हैं. इसके अलावा शिल्पा ने एक पोस्ट के जरिए यह भी बताया था कि वह कैसे दोनों के साथ पति राज कुंद्रा को लेकर गॉसिप करती हैं.

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिल्पा ने खास अंदाज में ससुर को किया बर्थडे विश
  • एक्ट्रेस ने साथ में शेयर की फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने ससुर को बर्थडे विश करते हुए स्पेशल पोस्ट लिखी. साथ ही एक फोटो भी शेयर की. शिल्पा शेट्टी के ससुर 75 साल के हो गए हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने पोस्ट के जरिए अपना प्यार उनपर बरसाया है. 

Advertisement

शिल्पा ने लिखी पोस्ट
शिल्पा ने लिखा, "हैप्पी 75 बर्थडे, डैड. दुनिया के बेस्ट फादर-इन-लॉ बनने के लिए आपका शुक्रिया. हम खुशनसीब हैं कि हमारी लाइफ में आप हैं. आपकी मुस्कुराहट हमें काफी पॉजिटिव वाइब देती है. प्रार्थना करती हूं कि आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे. आपको शांति और प्यार मिले. हम सभी आपसे बहुत प्यार करते हैं." फोटो में आप देख सकते हैं कि शिल्पा शेट्टी अपने ससुर को गले लगाती हुईं नजर आ रही हैं. दोनों ही कैमरे में हंसते हुए पोज दे रहे हैं. 

शिल्पा शेट्टी अपने इन लॉज के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. वह अक्सर अपने ससुर बाल कृष्णा कुंद्रा और सास ऊषा रानी कुंद्रा संग फोटोज पोस्ट करती नजर आती हैं. इसके अलावा शिल्पा ने एक पोस्ट के जरिए यह भी बताया था कि वह कैसे दोनों के साथ पति राज कुंद्रा को लेकर गॉसिप करती हैं. शिल्पा ने अपनी सास के साथ भी एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें दोनों सास-बहू 'सौदा खरा खरा' गाने पर डांस करती नजर आ रही थीं. 

Advertisement

Shilpa Shetty की हिप-हॉप स्टाइल एक्सरसाइज, देखिए फन वर्कआउट VIDEO

कुछ दिनों पहले शिल्पा ने लाइफ को लेकर पोस्ट शेयर की थी. उन्होंने लिखा था, "अगर आप अपने दिमाग या सोच को कॉन्ट्रोल कर सकते हैं, आसपास हो रही चीजों को देखते हुए जो आपको इमोशनली तोड़ रही हों, तो आप उस दुनिया को डिफाइन कर सकते हैं, जिसमें आप रह रहे हैं. कभी भी हार या जीत को तय मत करने दो, अभी में जियो, सबकुछ टेंपरेरी है, आप भी."

 

Advertisement
Advertisement