scorecardresearch
 

पूर्व नेवी अफसर मदन शर्मा की पिटाई से बॉलीवुड में आक्रोश, सेलेब्स ने किया रिएक्ट

वायरल वीडियो में शिवसेना के कुछ कार्यकर्ता पूर्व नेवी अफसर मदन शर्मा की बुरी तरह पिटाई कर रहे हैं. लगातार हो रही आलोचना के बाद इस मामले में गिरफ्तारियां तो की गई हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर शिवसेना के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है.

Advertisement
X
पूर्व नेवी अफसर मदन शर्मा
पूर्व नेवी अफसर मदन शर्मा

इस समय बॉलीवुड और शिवसेना के बीच छत्तीस का आंकड़ा चल रहा है. मुद्दा कोई भी हो, बॉलीवुड सेलब्स और शिवसेना एक दूसरे पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. अभी तक तो कंगना विवाद खत्म भी नहीं हुआ था कि एक नए वीडियो ने बवाल खड़ा कर दिया. वायरल वीडियो में शिवसेना के कुछ कार्यकर्ता पूर्व नेवी अफसर मदन शर्मा की बुरी तरह पिटाई कर रहे हैं.

Advertisement

शिवसेना के खिलाफ बॉलीवुड में गुस्सा

लगातार हो रही आलोचना के बाद इस मामले में गिरफ्तारियां तो की गई हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर शिवसेना के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है. प्रीति जिंटा से लेकर अशोक पंडित तक, हर किसी ने शिवसेना की इस हरकत की निंदा की है. प्रीति सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखती हैं- कुछ गुंडों ने मुंबई में एक 62 साल के पूर्व नेवी अफसर की पिटाई की, वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्होंने एक राजनीतिक कार्टून शेयर किया. अब बोलने के अधिकार का क्या हुआ. अपने बुजुर्गों के सम्मान का क्या हुआ. बहुत दुख हो रहा है. ऐसा नहीं होना चाहिए था.

अशोक पंडित ने भी शिवसेना पर निशाना साधते हुए लिखा है- एक दौर वो भी था जब बाल ठाकरे की हुंकार पर कोई उन पर उंगली नहीं उठा पाता था. वो इस राज्य के पिता थे. लेकिन अब उन्हीं के परिवार के शासन में डर लगता है, उम्मीट टूटती है. ये काफी दुखद है.

Advertisement

वहीं विवेक अग्निहोत्री ने तो शिवसेना को याद दिलाया है कि खुद बाल ठाकरे भी एक कार्टूनिस्ट थे. वे लिखते हैं- हैरानी तो इस बात की होती है कि बाल ठाकरे खुद लंबे समय तक एक कार्टूनिस्ट रहे हैं. फिर भी ऐसी घटना का होना.

वहीं डायरेक्टर आर प्रसन्ना को लगता है कि एक कार्टून के लिए किसी इंसान को मारना उस पार्टी की छोटी मानसिकता दिखाता है. उनके मुताबिक ऐसे कम ही राजनेता हैं जो इस नई दुनिया में खुद को संभाल पाते हैं.  


 

Advertisement
Advertisement