scorecardresearch
 

CID के ACP प्रद्युमन को नहीं मिल रहा मनचाहा काम, कहा- 'ये मेरा दुर्भाग्य है'

आज CID में ACP प्रद्युमन का रोल प्ले करने वाले एक्टर शिवाजी साटम के पास काम नहीं है. सुनने में ये बात दिल तोड़ने वाली लगती है मगर कोरोना काल में इंसान ने वो मंजर देखे हैं जिसके बारे में कभी सोचा भी ना था.

Advertisement
X
शिवाजी साटम
शिवाजी साटम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 20 सालों तक CID में किया है काम
  • कई सारी बॉलीवुड मूवीज का भी रहे हैं हिस्सा

कई सारे एक्टर्स इंडस्ट्री में ऐसे रहे हैं जिन्हें एक रोल से ही ऐसी पॉपुलैरिटी मिल गई जो उनके पूरे करियर पर भारी पड़ गई. ऐसा ही हुआ दिग्गज एक्टर शवाजी साटम के साथ. वैसे तो उन्होंने अपने करियर के दौरान कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया मगर एक्टर को पॉपुलैरिटी मिली सोनी टीवी पर आने वाले शो CID से. ये शो करीब 20  सालों तक चला और इसके सभी किरदार दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुए. मगर आज CID में ACP प्रद्युमन का रोल प्ले करने वाले एक्टर शिवाजी साटम के पास काम नहीं है. सुनने में ये बात दिल तोड़ने वाली लगती है मगर कोरोना काल में इंसान ने वो मंजर देखे हैं जिसके बारे में कभी सोचा भी ना था. 

Advertisement

नहीं मिल रहे अच्छे रोल्स

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शिवाजी साटम ने अपनी इस पीड़ा का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि- मैं ये नहीं कह सकता हूं कि मुझे बहुत सारे ऑफर्स मिल रहे हैं. नहीं है तो नहीं है. एक-दो ऑफर्स हैं बस मगर वे ज्यादा दिलचस्प नहीं है. मैं मराठी थियेटर से हूं. मैंने हमेशा उन्हीं प्रोजेक्ट्स में काम किया है जो मुझे अच्छे लगे हैं. एक्टर ने आगे कहा कि- मगर हम ज्यादा नहीं कर सकते कुछ. ये मेरा दुर्भाग्य है कि ज्यादा पावरफुल कैरेक्टर्स अब नहीं लिखे जा रहे हैं. ये दोनों तरफ का नुक्सान है. एक एक्टर होने के नाते मैं अच्छा काम मिस कर रहा हूं और ऑडियंस अच्छे एक्टर्स को मिस कर रहे. 

 

मिल रहे कॉप्स के रोल्स

एक्टर ने बताया कि उन्हें पुलिस अधिकारियों के रोल्स मिल रहे हैं और वे पिछले 20 सालों से इसी तरह का रोल करते आए हैं और अभ नहीं करना चाहते. एक्टर ने कहा कि- मैं क्यों करूं. मैं एक तरह का रोल बार-बार नहीं कर सकता. लेकिन एक्टर ने ये भी कहा कि ACP प्रद्युमन का रोल उनके दिल के बहुत करीब है और आने वाले वक्त में अगर C.I.D. फिर से शुरू होता है तो एक्टर उस रोल को जरूर करना चाहेंगे. वे इस रोल से नहीं ऊबे हैं बल्कि वे तो घर में खाली बैठ-बैठ कर ऊब गए हैं. 

Advertisement

Nitish Bharadwaj Separated From Wife: 'तलाक मौत से ज्यादा दर्दनाक', 12 साल बाद टूटी शादी पर बोले 'महाभारत के कृष्ण'

शिवाजी साटम ने साल 1988  में नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर की फिल्म पेस्टोनजी मूवी से अपने करियर की शुरुआत की थी. वे यशवंत, गुलाम-ए-मुस्तफा, युगपुरुषस हु तु तु, दाग, सूर्यवंशम, चाइना गेट, पुकार, नायक, जोड़ी नंबर 1, बर्दाश्त, गर्व और जिस देश में गंगा रहता है जैसी फिल्मों में काम किया था. पिछली बार वे हसीन दिलरुबा मूवी का हिस्सा थे. 

Advertisement
Advertisement