scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन के साथ डेब्यू करने जा रहे है शिविन नारंग, ये है प्रोजेक्ट

शिविन की पहचान टीवी पर अच्छी खासी है. उन्हें सबसे बड़ी पहचान बेहद 2 से मिली थी. इसके बाद उन्होंने खतरों के खिलाड़ी जैसे कुछ शो किए जिसमें उनके एक्टिंग प्रजेंस की खूब तारीफ हुई.

Advertisement
X
शिविन नारंग
शिविन नारंग

टीवी की दुनिया से कई स्टार्स ने फिल्मों तक का सफर तय किया है. कुछ हिट रहे, कुछ फ्लॉप. कुछ ने अपनी अच्छी पहचान भी बनाई. हालांकि, टीवी से निकल कर फिल्मों तक पहुंचने के बीच इन स्टार्स को काफी धैर्य रखना पड़ता है. अब टीवी से फिल्मों के सफर में छोटे पर्दे का एक और स्टार निकल पड़ा है. टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम शिविन नारंग फिल्म में डेब्यू करने जा रहे हैं. शिविन को विकास बहल की फिल्म गुडबाय में काम करने का मौका मिल रहा है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन हैं. साथ ही रश्मिका मंदाना भी इस फिल्म के अहम किरदार में हैं. शिविन ने फिल्म की शूटिंग ज्वॉइन कर ली है. 

Advertisement

एक दिन पहले शिविन ने एक पोस्ट करके सबको चौंका दिया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट करते हुए मुंबई को अलविदा कहा था, कैप्शन में लिखा था- डे 1 गुडबाय.  

टीवी पर खास रही है शिविन की पहचान
शिविन की पहचान टीवी पर अच्छी खासी है. उन्हें सबसे बड़ी पहचान वीर की अरदास वीरा से मिली. वो बेहद 2 में भी नजर आए. उन्होंने खतरों के खिलाड़ी जैसे कुछ शो किए जिसमें उनके प्रजेंस की खूब तारीफ हुई. अब शिविन बड़े पर्दे पर अमिताभ बच्चन के साथ दिखने जा रहे हैं, ये उनके लिए किसी सपने के सच होने से कम नहीं है. 

बता दें कि गुडबाय को लेकर अमिताभ बच्चन भी एक्साइटेड हैं. हाल में ही उन्होंने गुडबाय को लेकर लुक टेस्ट की जानकारी अपने ब्लॉग में दी थी. पिंकविला की खबर के मुताबिक, फिल्म के शूटिंग का बड़ा हिस्सा चंडीगढ़ बेस पर है, ऐसा कहा जा रहा है कि मुंबई में उस हिसाब से सेट लगाया जा रहा है. इसी महीने में पहला शेड्यूल शूट होने की बात है. इसके बाद कास्ट चंडीगढ़ और फिर हरिद्वार जाएगी जहां आगे की शूटिंग होगी. पहले 23 मार्च से ही शूटिंग शुरू होने की बात थी. प्री-प्रोडक्शन वर्क हो चुका है अब मामला सिर्फ आगे की शूटिंग का है. 

Advertisement

गुडबाय को बालाजी टेलीफिल्म की एकता कपूर रिलायंस इंटरनेमेंट के साथ प्रोड्यूस कर रही हैं. इस फिल्म में पहली बार रश्मिका भी अमिताभ बच्चन के साथ काम करेंगी.

साउथ फिल्मों में खूब नाम कमाने वाली रश्मिका का ये दूसरा बॉलीवुड प्रोजेक्ट होगा. वो सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक और फिल्म कर रही हैं मिशन मजनू नाम की, ये उनकी डेब्यू फिल्म होगी. 
 

 

Advertisement
Advertisement