देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में कोरोना वायरस से बुरा हाल हो गया है. सभी का जीवन बेहाल हो गया है. देश में कोरोना वायरस को काबू में पाने के लिए कुछ जगहों पर लॉकडाउन भी लगा दिया गया है. खासकर महानगरी मुंबई में तो कोरोना से और भी बुरा हाल है. ऐसे में लॉकडाउन के मद्देनजर बॉलीवुड स्टार्स ने आदत अनुसार फिर से एक बार अपना रुख गोवा और मालदीव की तरफ कर दिया है. कई सारे स्टार्स छुट्टियों पर हैं और उनकी सोशल मीडिया पोस्ट्स एंजॉयमेंट की तस्वीरों से भरे हैं. मगर ये बात राइटर और कॉलमनिस्ट शोभा डे को रास नहीं आई है. उन्होंने सेलेब्स को इस बात के लिए फटकार लगाई है. साथ ही उन्होंने एक शख्स का पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जो मालदीव घूम रहे स्टार्स के विरोध में है.
शोभा डे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बात मुखरता के साथ रखती हैं और फैंस संग भावनाएं व्यक्त करती हैं. हाल ही में पैनडेमिक के दौरान जिस तरह से स्टार्स वेकेशन पर मालदीव जा रहे हैं ये बात शोभा को रास नहीं आई. उन्होंने एक शख्स की पोस्ट शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- जितने भी लोग इस समय गोवा और मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं उन्हें बता दूं कि ये महामारी का दौर है. कृपया असंवेदनशील और बेवकूफ ना बनें. अपनी ऐश और आराम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालना बंद करें. आप ऐसा कर के सिर्फ दिमाग से खाली होने का परिचय नहीं दे रहे बल्कि खुद को अंधा और बहरा भी साबित कर रहे हैं. ये आपके इंस्टाग्राम नंबर्स को बूस्ट करने का समय नहीं है. ये समय लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाने का है. अगर आप लोग ऐसा नहीं कर सकते हैं तो कम से कम शांत हो जाएं और अपने घर पर रहें. मगर ये कोई फोटोज डालने का समय नहीं है. ना तो ये फैशन वीक है ना ये किंगफिशर कैलेंडर टाइम है.
सारा-दिशा मालदीव में कर रहीं एंजॉय
रोहिणी आय्यर की ये पोस्ट शेयर करने के साथ शोभा ने अलग से लिखा- हैलो, सुनिए, रोहिणी की ये पोस्ट मुझे पसंद आई. मैं इसे शेयर करना चाह रही थी. मेरा मकसद बस इतना था कि ये संदेश सभी लोगों तक पहुंचे. रोहिणी ने क्या अच्छी बात कही है. इस समय में ऐसी तस्वीरें शेयर कर घिनौनेपन की हद पार कर दी गई है. आपको एंजॉय करना है करिए. इस मुश्किल वक्त में अगर आपको ऐसे घूमने का सौभाग्य मिला है तो आप निसंदेह धन्य हैं. मगर एक फेवर कर दीजिए. इसे अपने तक रखिए. बता दें कि मौजूदा समय में सारा अली खान मालदीव टूर पर हैं. वे अपनी मां अमृता संग पहले कश्मीर की वादियों में घूमती नजर आई थीं इसके बाद वे वहां से मालदीव चली गईं. इसके अलावा हाल ही में दिशा पाटनी ने भी मालदीव ट्रिप से फोटोज शेयर की हैं.