scorecardresearch
 

Shocking! Sushmita Sen का हुआ ब्रेकअप, बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने छोड़ा एक्ट्रेस का घर!

सुष्मिता और रोहमन बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल्स में गिने जाते हैं. दोनों की जोड़ी और उनकी केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आती है. अक्सर सुष्मिता और रोहमन सोशल मीडिया पर प्यार का इजहार करते हैं. रोमांटिक फोटोज शेयर करते हैं. सुष्मिता और रोहमन से फैंस उनकी शादी को लेकर अक्सर सवाल करते हैं.

Advertisement
X
रोहमन शॉल-सुष्मिता सेन
रोहमन शॉल-सुष्मिता सेन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्या सुष्मिता सेन का हुआ है ब्रेकअप?
  • सुष्मिता के घर से बाहर निकले रोहमन?
  • अफेयर को लेकर चर्चा में सुष्मिता सेन

बॉलीवुड ब्यूटी सुष्मिता सेन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. सुष्मिता सेन के रिलेशनशिप को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. जिसे पढ़ आपका दिल टूट सकता है. चर्चा है कि एक्ट्रेस ने अपने मॉडल बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से ब्रेकअप कर लिया है.

Advertisement

क्या सुष्मिता-रोहमन का हुआ ब्रेकअप?
ईटाइम्स को कपल से जुड़े सूत्र ने जानकारी दी है कि सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल का ब्रेकअप हो चुका है. दोनों ने सारे रिश्ते खत्म कर लिए हैं. यहां तक बताया गया है कि रोहमन एक्ट्रेस का घर छोड़ चुके हैं. रोहमन फिलहाल अपने दोस्त के घर पर रह रहे हैं. अब इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो नहीं मालूम, मगर एक्ट्रेस के फैंस ये न्यूज सुन दुखी जरूर हो गए हैं.

83 Screening: रणवीर सिंह-कपिल देव के बीच Awkward मोमेंट, ब्रोमांस की तस्वीरें वायरल
 

सुष्मिता और रोहमन बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल्स में गिने जाते हैं. दोनों की जोड़ी और उनकी केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आती है. अक्सर सुष्मिता और रोहमन सोशल मीडिया पर प्यार का इजहार करते हैं. रोमांटिक फोटोज शेयर करते हैं. सुष्मिता और रोहमन से फैंस उनकी शादी को लेकर अक्सर सवाल करते हैं. अब दोनों की शादी तो दूर की बात है, उनके रिलेशन के खत्म होने की बात सामने आ रही है. फैंस तो यही चाहते हैं कि ये खबर गलत हो और वे कपल को फिर से साथ देखे.

Advertisement

ब्रालेट-पैंट में आलिया का स्टनिंग अंदाज, Pak डिजाइनर के आउटफिट में बिखेरा जलवा
 

शादी के सवाल पर क्या कहा था रोहमन ने?
बीते दिनों रोहमन से एक इंटरव्यू में सुष्मिता संग शादी को लेकर सवाल पूछा गया था. तब रोहमन ने कहा था- सुष्मिता, उसकी बेटियां हम पहले से ही एक परिवार हैं. कभी मैं बच्चों के लिए पिता की तरह होता हूं तो कभी दोस्त की तरह. एक समय पर हम लड़ते भी हैं. हम किसी दूसरी नॉर्मल फैमिली की तरह हैं. हमें इसमें मजा आता है. जब हम शादी करेंगे तो छुपाएंगे नहीं.

 

Advertisement
Advertisement