scorecardresearch
 

Kartik Aaryan के लिए फैन की दीवानगी, सीने पर बनवाया एक्टर के चेहरे का टैटू, देखकर हुए दंग

कार्तिक आर्यन के एक मेल फैन ने उनके लिए सीने पर कार्तिक के चेहरे का टैटू बनवाया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैन संग कार्तिक आर्यन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि फुटबॉल कोर्ट के बाहर कार्तिक का मेल फैन उन्हें सरप्राइज देने पहुंचा है. कार्तिक से मिलने के बाद लड़के ने उन्हें अपने टैटू के बारे में बताया. 

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कार्तिक के फैन ने सीने पर बनवाया एक्टर के चेहरे का टैटू
  • फैन की दीवानगी देखकर कार्तिक हुए दंग

गुड लुक्स...चार्मिंग पार्सनालिटी और कार्तिक आर्यन की मिलियन डॉलर स्माइल पर उनके फैंस फिदा हैं. कार्तिक बॉलीवुड के उन चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं, जिनकी बेहद कम समय में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग बन गई है. कार्तिक के लिए उनके फैंस की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. सिर्फ लड़ियां हीं बल्कि लड़के भी कार्तिक की एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं. अब कार्तिक के एक फैन ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसे देखकर कोई भी दंग रह जाए. 

Advertisement

कार्तिक के फैन ने सीने पर बनवाया एक्टर का टैटू
कार्तिक आर्यन के एक मेल फैन ने उनके लिए सीने पर कार्तिक के चेहरे का टैटू बनवाया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैन संग कार्तिक आर्यन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि फुटबॉल कोर्ट के बाहर कार्तिक का मेल फैन उन्हें सरप्राइज देने पहुंचा है. कार्तिक से मिलने के बाद लड़के ने उन्हें अपने टैटू के बारे में बताया. 

कार्तिक जब लड़के के सीने पर लगी पट्टी हटाकर देखते हैं तो अपने फेस का टैटू बना देकखकर वो खुद भी हैरान रह जाते हैं. अपने लिए फैंस की इतनी दीवानगी ने कार्तिक को भी दंग कर दिया है. 


Chakda Xpress First Look Out: क्रिकेटर बन 3 साल बाद Anushka Sharma का कमबैक, झूलन गोस्वामी के रोल में दिखेंगी 

Advertisement

2022 में Shilpa Shetty ने पति Raj Kundra संग शेयर की पहली पोस्ट, आशीर्वाद लेने पहुंचीं शिरडी मंदिर

कार्तिक ने भी अपने फैन को निराश नहीं किया. उन्होंने लड़के साथ फोटो क्लिक कराईं और उनके टैटू की खूब तारीफ भी की. इससे पहले भी कार्तिक के कई फैंस उनके लिए टैटू बनवा चुके हैं. अब आप इस बात से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि फैंस कार्तिक को किस हद तक चाहते हैं. 

इन फिल्मों में नजर आएंगे कार्तिक
कार्तिक आर्यन के फिल्मी करियर की बात करें तो वो काफी अच्छा कर रहे हैं. कार्तिक को आखिरी बार 'धमाका' में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर अहम रोल में थीं. कार्तिक अब 'भूल भुलैया 2', 'शहजादा' और 'कैप्टन इंडिया' में नजर आएंगे. 

 

Advertisement
Advertisement