बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने एक शॉकिंग खुलासा किया है. उन्होंने दिग्गज एक्टर रणधीर कपूर की सेहत को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. रणबीर कपूर ने बताया कि रणधीर कपूर Dementia नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं.
रणधीर कपूर को भूलने की बीमारी
NDTV को दिए इंटरव्यू मे रणबीर कपूर ने ये खुलासा किया. उन्होंने कहा- मेरे अंकल रणधीर कपूर, जो कि Dementia के शुरुआती स्टेज से गुजर रहे हैं, फिल्म शर्मा जी नमकीन देखने के बाद मेरे पास आए थे. उन्होने कहा- बताओ अपने पिता को कि वो शानदार हैं, वे कहां हैं, चलो उसे फोन करते हैं. कला ने मेडिकल कंडीशन की सारी सीमाओं को पार कर दिया है और कुछ अच्छी कहानियां इसका प्रतीक हैं.
दिल्ली की चाट का लिया Bhumi Pednekar ने स्वाद, यूजर बोला- दीदी, फिर से गोलगप्पा बन जाओगी
राज कपूर के बड़े बेटे हैं रणधीर
रणधीर कपूर लेजेंडरी एक्टर और फिल्ममेकर राज कपूर से बड़े बेटे हैं. उन्होंने अपने छोटे भाई (ऋषि कपूर, राजीव कपूर) को खो दिया है. ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल 2020 में हुआ. दो साल तक कैंसर से जूझने के बाद ऋषि कपूर ने अंतिम सांस ली. जबकि पिछले साल राजीव कपूर का हार्ट अटैक आने के बाद निधन हुआ था. परिवार ने राज कपूर को 1988 में खोया था. वहीं उनकी पत्नी कृष्णा राज कपूर का 2018 में निधन हुआ था.
रणधीर कपूर की बेस्ट परफॉर्मेंस में कल आज और कल, जीत, जवानी दीवानी, लफंगा, रामपुर का लक्ष्मण हाथ की सफाई शामिल हैं. रणधीर कपूर की शादी एक्ट्रेस बबीता से हुई. लेकिन शादी के कुछ सालों बाद वे अलग हो गए थे. इस शादी से कपल की दो बेटिया हैं. करीना कपूर और करिश्मा कपूर.
4 बच्चों के पिता सैफ अली खान को Kareena Kapoor की चेतावनी, बोलीं- 60 साल में बच्चा नहीं...
क्या है Dementia?
Dementia में शख्स की याददाश्त, सोचने की क्षमता पर गहर असर पड़ता है. उसे चीजें याद नहीं रहती. मेमोरी लॉस होना इसमें अक्सर देखा जाता है. उसकी डेली लाइफ की एक्टिविटी में इसका असर देखने को मिलता है. इस बीमारी से ग्रसित कुछ लोग अपने इमोशंस और अपनी पर्सनैलिटी में हो रहे बदलावों पर कंट्रोल नहीं रख पाते.