scorecardresearch
 

Showtime Trailer: 'सिनेमा धंधा नहीं धर्म है', करण जौहर के शोटाइम में हीरो बने इमरान हाशमी

'शोटाइम' ट्रेलर की शुरुआत इमरान हाशमी के किरदार रघु खन्ना अपनी लेडी लव मौनी रॉय संग डांस करने से होती है. वहीं आउटसाइडर बनीं महिमा मकवाना यानी महिका नंदी उन्हें लाइव टीवी पर बातें सुना रही हैं. इस सीरीज में बॉलीवुड और उसके सितारों की काली जिंदगी को दिखाया जाएगा.

Advertisement
X
इमरान हाशमी, महिमा मकवाना
इमरान हाशमी, महिमा मकवाना

बॉलीवुड के सीरियल किसर रह चुके इमरान हाशमी अब एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट्स में नजर आ रहे हैं. इस बीच एक्टर की नई सीरीज 'शोटाइम' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 'शोटाइम' में इमरान हाशमी को एक एक्टर के रोल में देखा जाएगा, जो एक आउटसाइडर को सबक सिखाने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही अपने स्टार बने रहने को लेकर भी स्ट्रगल कर रहे हैं.

Advertisement

आ गया शोटाइम का ट्रेलर

ट्रेलर की शुरुआत इमरान हाशमी के किरदार रघु खन्ना अपनी लेडी लव मौनी रॉय संग डांस करने से होती है. वहीं आउटसाइडर बनीं महिमा मकवाना यानी महिका नंदी उन्हें लाइव टीवी पर बातें सुना रही हैं. मकवाना का कहना है कि पिता जी के पैसों पर फिल्में बनाने वाले लोगों पर तो नेपोटिज्म भी शरमा जाए. वहीं सीरीज में नसीरुद्दीन शाह फिल्म इंडस्ट्री के बड़े शख्स बने हैं, जिनका कहना है कि सिनेमा धंधा नहीं धर्म है.

आउटसाइडर महिका नंदी असल में एक पत्रकार हैं, जो इमरान के चैलेंज पर फिल्में बनाने का फैसला करती हैं. बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ कमाने की होड़ और पापा के पैसों से आए स्टारडम से अलग वो लोगों को सबक सिखाने की तैयारी कर रही है. वहीं एक्टर रघु खन्ना बने इमरान हाशमी उसे किसी भी कीमत पर जीतने नहीं देना चाहते. इंडस्ट्री में नाम बनाने के लिए चक्कर में महिका के सामने कई चैलेंज आने वाले हैं. उसे हिदायत मिलती है कि इंडस्ट्री की चकाचौंध में वो कहीं खो न जाए.

Advertisement

करण जौहर ने अपने प्रोडक्शन बैनर धर्मा प्रोडक्शन्स तले इस सीरीज को बनाया है. इसमें इमरान हाशमी, मौनी रॉय और महिमा मकवाना के साथ नसीरुद्दीन शाह, श्रिया सरन, राजीव खंडेलवाल और विजय राज संग अन्य सेलेब्स हैं. बॉलीवुड में नाम बनाने के स्ट्रगल और पॉलिटिक्स को ये सीरीज दिखाती है. इसका निर्देशन मिहिर देसाई और अर्चित कुमार ने किया है. इसकी कहानी सुमित रॉय, लारा चांदनी और मिथुन गंगोपाध्याय ने लिखी है. ये सीरीज 8 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.

इससे पहले इमरान हाशमी को अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सेल्फी' में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास परफॉर्म नहीं कर पाई थी. वहीं महिमा मकवाना को सलमान खान और उनके बहनोई आयुष शर्मा के साथ फिल्म 'अंतिम' में देखा गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement