श्रद्धा कपूर दीपिका पादुकोण को रिप्लेस करते हुए इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री बन गई हैं. 5 करोड़ 56 लाख फॉलोअर्स के साथ श्रद्धा कपूर अब प्रियंका चोपड़ा से बस थोड़ा ही पीछे हैं. मालूम हो कि इंस्टाग्राम पर प्रियंका चोपड़ा को 5 करोड़ 80 लाख से ज्यादा लोग दुनिया भर में फॉलो करते हैं.
जहां तक दीपिका पादुकोण के फॉलोअर्स की बात है तो इस फोटो शेयरिंग एप्लीकेशन पर उनके 5 करोड़ 20 लाख के आसपास फॉलोअर्स हैं. जहां दीपिका और प्रियंका में हमेशा दूसरी पोजीशन को लेकर अप्स एंड डाउन चलते रहे हैं वहीं इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो होने वाले शख्स हैं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली.
बता दें विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 8 करोड़ 20 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. जहां तक दीपिका और प्रियंका के फॉलोर्स की बात है तो पिछले साल दोनों के नाम फेक फॉलोअर्स रखने वाले यूजर्स में आया था. इंस्टीट्यूट ऑफ कंटेम्परेरी म्यूजिक परफॉर्मेंस (ICMP) के द्वारा की गई एक रिसर्च के मुताबिक दीपिका के अधिकतर फॉलोअर्स ऑटोमेटेड थे.
जहां तक श्रद्धा कपूर के फॉलोअर्स की बात है तो बीते एक साल में उनके फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है. उनका इंस्टाग्राम पेज श्रद्धा की बेहिसाब ग्लैमरस तस्वीरों, उनके वर्क और प्रोफेशनल फ्रंट से जुडे़ अपडेट्स, ब्रांड एंडोर्समेंट और मूवी प्रमोशनल वीडियोज से भरा हुआ है.
ये भी पढ़ें-